छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने व्याख्याता ;शिक्षक व सहायक शिक्षक के पदों पर होने वाले भर्ती प्रक्रिया की परीक्षा तिथि घोषित की ।
2.व्याख्याता -अंग्रेजी (ई संवर्ग एवं टी संवर्ग )
3.सहायक शिक्षक विज्ञान(प्रयोगशाला ) (ई संवर्ग एवं संवर्ग )
4.सहायक शिक्षक अंग्रेजी माध्यम (कला समूह /विज्ञान समूह )
5.शिक्षक अंग्रेजी माध्यम
6.सहायक शिक्षक -विषय विज्ञान (ई संवर्ग एवं टी संवर्ग )
7.शिक्षक (ई संवर्ग एवं टी संवर्ग )
अब सवाल यह उठता है कि शासन के वादे के मुताबिक संविलियन की आस लगाए 48000 शिक्षाकर्मियों का क्या होगा ? इस संबंध में शिक्षाकर्मियों का कहना है कि सरकार का यह कदम शिक्षाकर्मियों का बनोबल कमजोर करने वाला है। शिक्षाकर्मियों ने अपने संघ को भी आड़े हाथों लिया है क्योंकि किसी भी शिक्षक संघ ने सरकार के इस फैसले का विरोध उस तरिके से नहीं कर रहा है जितना की होना चाहिए।
छत्तीसगढ़ राज्य व्यवसायिक परीक्षा मंडल कार्यालय पत्र क्रमांक /व्यापम /2019 /869 दिनांक 30.03.19 को एक पत्र जारी किया गया है; जिसमे कहा गया है कि छत्तीसगढ़ शासन ,स्कुल शिक्षा विभाग के अंतर्गत व्याख्याता ,शिक्षक व सहायक शिक्षक के पदों पर भर्ती हेतु संचालक लोक शिक्षण ,छ ग द्वारा जारी संक्षिप्त विज्ञापन क्रमांक /स्था /विज्ञापन /सीधी भर्ती/2019 /422 -P अटल नगर ,दिनांक 09.03.19 जिसका प्रकाशन दिनांक 10 .03 .19 को दैनिक समाचार पत्रों में किया गया ,के तारतम्य में छत्तीसगढ़ राज्य व्यापम ,रायपुर द्वारा घोषित किया गया है। इस पत्र के अनुसार परीक्षा तिथि इस प्रकार है-
1 .व्याख्याता -रसायन, वाणिज्य ,गणित,भौतिकी एवं जीव विज्ञान(ई संवर्ग एवं टी संवर्ग। )
परीक्षा तिथि -14.07.19 (प्रथम पाली)
परीक्षा तिथि -14.07.19 (द्वितीय पाली)
परीक्षा तिथि -28.07.19
परीक्षा तिथि - 11.08.19 (प्रथम पाली )
परीक्षा तिथि -11.08.19 (द्वितीय पाली )
परीक्षा तिथि-25.08.19 (प्रथम पाली )
परीक्षा तिथि -25.08.19
विस्तृत विज्ञापन तथा पदवार पाठ्यक्रम के लिए आप छत्तीसगढ़ राज्य व्यापम की वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
दोस्तों शिक्षक lb संबंधी सभी नई नई जानकारी के लिए आप हमसे जुड़े रहिए। हम आप लोगों को शिक्षक lb संबंधी लेटेस्ट जानकारी उपलब्ध कराते रहेंगे। शिक्षक lb न्यूज़ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें ।धन्यवाद
0 Comments