समयमान वेतन/क्रमोन्नति को लेकर संजय शर्मा का आगे की रणनीति क्या है ,पढ़िए पूरी खबर।


प्रदेश के सभी ब्लॉक में आज छत्तीसगढ़ ननि शिक्षक संघ का बैठ आयोजित किया गया। इस बैठक मुख्य उद्देश्य था ,समयमान वेतन/क्रमोन्नति पात्र शिक्षक lb संवर्ग के संबंध में आवश्यक रणनीति तैयार करना ।

आज के इस बैठक में शिक्षक lb संवर्ग के संबंध में जारी राजपत्र पर समीक्षा किया गया और क्रमोन्नति /समयमान  के लिए आवश्यक रणनीति तैयार किया गया। 


आज के इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 1 से 6  अप्रैल तक सभी शिक्षक lb संवर्ग संघ को आवेदन सौपेंगे और 8 से 11 अप्रैल तक यह आवेदन और ज्ञापन सभी संबंधित ddo  सौपा जाएगा। 
आवेदन प्रारूप-


इस संबंध में त्वरित कार्यवाही करते हुए सभी ब्लॉक पदाधिकारियों द्वारा बैठक में उपस्थित शिक्षकों को आवेदन का प्रारूप उपलब्ध कराया गया और संकुल स्तर पर आवेदन फार्म जमा करने शिक्षकों को जिम्मेदारी दी गई। ताकि समय सीमा में आवेदन फार्म एकत्र किया जा सके। 

आज के इस बैठक में अपील किया गया कि सभी पात्र शिक्षकों से अधिक से अधिक आवेदन फार्म भराया जाय ताकि तय तिथि को सभी संबंधित DDO  को क्रमोन्नति /समयमान वेतन का आवेदन और ज्ञापन सौपा जा सके। जिससे की हमारे इस महत्वपूर्ण मांग के संबंध में दबाव बनाया जा सके। 

Post a Comment

0 Comments