लोकसभा निर्वाचन 2019 में ड्यूटी करने से असमर्थ बताने वाले शिक्षकों का क्या होगा? देखिए पूरी खबर मुंगेली जिले से।


छत्तीसगढ़ में लोकसभा निर्वाचन -2019 को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारी ,कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।जैसा कि आप सभी जानते हैं निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने में शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी , कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान होता है।



छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में अन्य विभागों के साथ-साथ शिक्षा विभाग के कुछ शिक्षक पंचायत संवर्ग/ शिक्षक lb संवर्ग द्वारा लोकसभा निर्वाचन में ड्यूटी करने में असमर्थ बताते हुए निर्वाचन ड्यूटी लिस्ट से नाम कटवाने आवेदन किया था।

इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी- मुंगेली द्वारा दिनांक -30.03.19 एक आदेश जारी किया गया है। इस आदेश में कहा गया है कि लोकसभा 2019 से संबंधित मतदान दल का गठन कर पीठासीन ,अधिकारी क्रमांक 01,02,एवं 03 की ड्यूटी लगाई गई है ,जिसमे आपके द्वारा स्वास्थ्यगत कारण से लोकसभा निर्वाचन 2019 मतदान दल से विमुक्त किये जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया है।

 लोकसभा निर्वाचन से विमुक्त करने हेतु आवेदन करने वाले कर्मचारियों को दिनांक - 01.04.19 की स्थिति में जिला मेडिकल बोर्ड के समक्ष मनियारी सभा कक्ष कलेक्ट्रेट में उपस्थित होने निर्देशित किया गया है। इस आदेश में यह भी कहा गया है कि यदि उक्त दिनांक को सम्बन्धित कर्मचारी जिला मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित नहीं होता है तो उसे फिट मानते हुए लोकसभा निर्वाचन हेतु उसकी ड्यूटी यथावत रखा जाएगा।

Post a Comment

0 Comments