3 अप्रैल 2019 मुंगेली।प्रमुख सचिव छत्तीसगढ़ शासन,स्कूल शिक्षा विभाग रायपुर का पत्र क्रमांक /एफ -12 -17-18 /20 -दो /अटल नगर रायपुर दिनांक 07.03.19 ,भर्ती तथा पदोन्नति नियम -2019 के प्रकाशन के आधार पर जारी क्रमोन्नति /समयमान वेतन संबंधी आदेश के संदर्भ में विभिन्न शिक्षक संगठनों द्वारा 10 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण कर चुके शिक्षक lb संवर्ग को क्रमोन्नति /समयमान वेतन देने संबंधी ज्ञापन जिला शिक्षा अधिकारी -मुंगेली को सौपा गया था।
इस ज्ञापन में छ.ग.शासन वित्त एवं योजना रायपुर के पत्र क्रमांक 233 /वित्त /नियम /चार /09 रायपुर दिनांक 10.08.2009 के बिंदु क्रमांक 03 का उल्लेख करते हुए 10 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण चुके शिक्षक lb को क्रमोन्नति /समयमान वेतन देने की मांग की गई थी।
इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी-मुंगेली द्वारा कार्यवाही करते हुए जिलाध्यक्ष - छ.ग.ननि.शिक्षक संघ , जिला -मुंगेली का ज्ञापन दिनांक- 28.03.19 ,जिलाध्यक्ष -छ.ग. शिक्षक महासंघ ,जिला -मुंगेली का ज्ञापन दिनांक -29.03.19 को संदर्भ देते हुए 10 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण कर चुके lb संवर्ग के शिक्षकों को क्रमोन्नति/समयमान वेतनमान प्रदान किये जाने के संबंध में संचालक,लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर को मार्गदर्शन के लिए पत्र लिखा है।
0 Comments