शासकीय विद्यालयों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को यह पुरस्कार अलग -अलग कैटेगिरी में प्रदान किया जाता है ,यदि आप भी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किये हैं ,तो अक्षय अलंकरण पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं।
अक्षय शिक्षा अलंकरण पुरस्कार-2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि घोषित की जा चुकी है। यदि आपने शिक्षा से संबंधित किसी भी क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है तो नीचे दिए गए केटेगरी के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। अक्षय शिक्षा पुरस्कार के लिए शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षाकर्मी,शिक्षक lb संवर्ग तथा शिक्षक सभी आवेदन कर सकते हैं।
अक्षय शिक्षा अलंकार पुरस्कार के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
आवेदन तिथि -
अक्षय शिक्षा अलंकरण पुरस्कार के लिए आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि -12अप्रैल 2020 है।
पुरस्कार कैटेगरी -
1.अक्षय शिक्षा सर्जक -
स्वतंत्र कैटेगरी कोई भी शिक्षक जो शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय सर्जना किया हो।
2.अक्षय शिक्षा सहकार-
स्वतंत्र कैटेगरी कोई भी शिक्षक जो उल्लेखनीय सामुदायिक सहयोग एवं साथी शिक्षकों के सहयोग से कार्य किया हो।
3.अक्षय शिक्षा ज्योति -
हायर सेकंडरी स्तर पर उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिला प्राचार्य /व्याख्याता /शिक्षक।
4. अक्षय शिक्षा रत्न -
हायर सेकंडरी स्तर पर उल्लेखनीय कार्य करने वाला पुरुष प्राचार्य /व्याख्याता /शिक्षक।
5.अक्षय शिक्षा पद्म -
हाई स्कूल स्तर पर उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिला प्राचार्य /व्याख्याता /शिक्षक।
6.अक्षय शिक्षा पुंज -
हाई स्कूल स्तर पर उल्लेखनीय कार्य करने वाला पुरुष प्राचार्य /व्याख्याता /शिक्षक।
7.अक्षय शिक्षा शशि -
पूर्व माध्यमिक स्तर पर कार्य करने वाली प्रधान पाठिका /शिक्षिका।
8.अक्षय शिक्षा मित्र -
पूर्व माध्यमिक स्तर पर कार्य करने वाला प्रधान पाठक /शिक्षक।
9.अक्षय शिक्षा पियूष -
प्राथमिक स्तर पर उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रधान पाठिका /शिक्षिका।
10.अक्षय शिक्षा दीप -
प्राथमिक स्तर पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले प्रधान पाठक /शिक्षक।
इसके अतिरिक्त 'अक्षय शिक्षा प्रबोधक' सम्मान हेतु स्वतंत्र रूप से आवेदन दे हैं जो शिक्षा के सह संज्ञानत्मक क्षेत्र खेल/योगा/ सांस्कृतिक आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया है।
रजिस्ट्रेशन करने हेतु आवश्यक तैयारियाँ -
1.शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार एवं उपलब्धि के संबंध में सक्षम अधिकारी का अनुशंसा पत्र।
2. आवेदन के पासपोर्ट साइज फोटो ,शैक्षणिक व व्यवसायिक दस्तावेज एवं पुरस्कार संबंधी दस्तावेज ,शिक्षा के क्षेत्र में किये गए नवाचार एवं उपलब्धि संबंधी फोटो अधिकतम 20 .
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें
अक्षय शिक्षा अलंकरण पुरस्कार के लिए रजिस्ट्रेशन करने सबसे पहले आपको https://www.akshayshiksha.org/ में जाना पड़ेगा। आपके सुविधा के लिए अक्षय शिक्षा अलंकरण पुरस्कार का लिंक निचे दिया जा रहा है जैसे ही आप इस लिंक में क्लिक करेंगे। अक्षय शिक्षा अलंकरण पुरस्कार 2020 का होम पेज खुल जायेगा। नीचे स्क्रीनशॉट के द्वारा दिखाए गए अनुसार आपको आवेदन करें पर क्लिक करना होगा।
अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म का पेज खुलेगा। इस फॉर्म में अपनी सभी जानकारियों को भर लरना है जैसे -
select your district-
select award category-
first name -
middle name-
last name -
father-
mother -
address-
email-
contact no.-
whatsapp no.-
expereince-
इत्यादि भरने के बाद फाइल को अपलोड कर लेना है और अंत में sign up पर क्लिक करना होगा ।
इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जाएगा।
0 Comments