बलौदा बाजार ,कबीरधाम व रायगढ़ कलेक्टर के निर्देश पर संबंधित जिला शिक्षा अधिकारीयों ने भीषण गर्मी के चलते जारी किये अवकाश संबंधी आदेश ........देखिए आदेश में क्या कहा गया है


प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है। कहीं-कहीं तो पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा चूका है।इस भीषण गर्मी के कारण बच्चों को लेकर पालकों की चिंताएँ बढ़ती ही जा रही है क्योंकि भीषण गर्मी में शाला जाने से बच्चों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है।


इस संबंध में बलौदा बाजार ,रायगढ़ ,और कबीरधाम कलेक्टर के निर्देश पर संबंधित जिला शिक्षा अधिकारीयों ने आदेश जारी कर जिले के सभी शासकीय/अशासकीय/अनुदान प्राप्त शालाओं  में दिनांक 29.04.19 और 30.04.19 को तत्काल प्रभाव से अवकाश घोषित किया है। 

इस आदेश में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि जिले में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण दिनांक 29.04.19 और 30.04.19 को  अवकाश घोषित किया जाता है। विद्यालय में मूल्यांकन और परीक्षा परिणाम तैयार करने संबंधी कार्य यथावत जारी रहेंगे।



Post a Comment

0 Comments