रायपुर दिनाँक 23.05.19।संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास छत्त्तीसगढ़ अटल नगर जिला रायपुर द्वारा शाखा प्रबंधक आईडीबीआई बैंक ,सिविल लाइन ,रायपुर को पत्र जारी कर कहा है कि प्रपत्र में दिए सूचि अनुसार राशि नगरीय निकाय के खाता में हस्तांतरण करें।
इस संबंध में 22.05.19 को आईडीबीआई बैंक को जारी आदेश में कहा गया है कि आज ही राशि नगरीय निकाय के खाता में हस्तांतरण करें। वेतन और एरियर्स को लेकर शिक्षक संवर्ग (न.नि.) का और भी दयनीय स्थिति है ,कभी भी समय पर वेतन प्राप्त नहीं होता है।
इस संबंध में मुंगेली नगर पालिका के अंतर्गत वाले न.नि के एक शिक्षक ने बताया कि अलॉटमेंट की समस्या हमेशा बनी रहती है। 3-4 माह बीत जाने पर ही एक -दो माह का वेतन मिल पाता है।
0 Comments