रायपुर। छत्तीसगढ़ शिक्षा मंडल ,रायपुर ने हाईस्कूल /हायर सेकेंडरी /हायर सेकेंडी व्यवसायिक परीक्षा-2019 का परिणाम जारी करने तिथि घोषित कर दिया है। आज दिनांक-08.05.19 को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल,रायपुर द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा गया है कि छत्तीसगढ़ हाईस्कूल /हायर सेकेंडरी / हायर सेकेंडरी व्यवसायिक का परीक्षा परिणाम दिनांक -10.05.19 को दोपहर 1.00 मंडल के सभा कक्ष से घोषित किये जायेंगे।
इस आदेश के अनुसार परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने के बाद इसे छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर जारी किया जाएगा। कोई भी विद्यार्थी इस वेबसाइट में जाकर अपना अनुक्रमांक के अनुसार अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए प्रेस विज्ञप्ति का अवलोकन करें ।
0 Comments