सत्र 2018-19 में हाईस्कूल की परीक्षा दिनांक -01.03.19 से22.03.19 तक तथा हायर सेकेंडरी की परीक्षा-02.03.19 से 18.03.19 तक चला, उसके बाद आज 10 मई को परीक्षा परिणाम जारी किया गया है। लगभग 4 लाख विद्यार्थी बोर्ड के परीक्षा में सम्मिलित हुए थे।
cbse बोर्ड ने इससे पहले ही दिनांक-06.05.19 को 10th का परीक्षा परिणाम घोषित कर चूका है।
हम इस न्यूज़ के अंत में छत्तीसगढ़ शिक्षा मंडल रायपुर के आधिकारिक वेबसाइट का लिंक उपलब्ध करा रहे हैं। आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।
हम उन सभी विद्यार्थियों बधाई देते हैं जिन्होंने बोर्ड परीक्षा 2019 में सफलता हासिल किये हैं तथा उन सभी विद्यार्थियों से अपील भी करते हैं जिनका परीक्षा परिणाम उनके आशानुरूप नहीं आ पाया। आप लोग धीरज से काम लें यदि आपका परीक्षा परिणाम आपके आशानुरूप नहीं आया है तो आपको हताश होने की आवश्यकता नहीं है, इसके लिए आपके पास कई विकल्प है आप पुनर्गणना /पुर्नमूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। जो विद्यार्थी सफलता हासिल नहीं कर पाएँ हैं उनके लिए पास होने के बहुत सारे विकल्प है आप ओपन बोर्ड का परीक्षा दिला सकते हैं।
0 Comments