मुंगेली दिनांक-10.05.19 । छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल,रायपुर ने आज दोपहर 1.00 बजे हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम घोषित किया है , जिसमें मुंगेली जिले के लोरमी विकास खंड के अंतर्गत आने वाले महाराणा प्रताप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय - झाफल,लोरमी के योगेंद्र वर्मा ने हायर सेकेंडरी परीक्षा-2019 में 97.40 प्रतिशत अंकों के साथ पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है , वहीं लोरमी विकास खंड के ही सरस्वती शिशु मंदिर -लोरमी के छात्र देवेंद्र साहू ने 97.20 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
बारहवीं के प्रवीण्य सूचि में पहला और दूसरा स्थान बनाने पर इन बच्चों के परिवार और शिक्षकों में ख़ुशी का माहौल है,इस ख़ुशी में चार चाँद तब लग गया जब परीक्षा परिणाम सुनते ही जिलाधीश महोदय और एसपी सर बधाई देने इन बच्चों के घर पहुँच गए।
इस मौके पर माननीय कलेक्टर महोदय तथा एसपी सर ने कहा कि मुंगेली जैसे नवीन जिला के लिए यह बहुत ही गर्व की बात है। इन बच्चों ने मुंगेली जिला का मान बढ़ाया है। इन बच्चों के साथ-साथ इनके माता-पिता और गुरुजनों को बहुत बहुत बधाई।
इस वर्ष मुंगेली जिला में हायर सेकेंडरी की परीक्षा परिणाम 84.94 प्रतिशत रहा।
0 Comments