रायपुर- जवाहर नवोदय विद्यालय समिति द्वारा कक्षा 6 वीं के लिए 2022 -23 में प्रवेश हेतु परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है,यदि आपके के स्कूल से किसी विद्यार्थी ,रिस्तेदार या आपके बच्चे ने जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा दिलाया है तो, आप नवोदय विद्यालय समिति के आधिकारिक वेबसाइट में जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
ज्ञात हो कि 30 अप्रैल 2022 को जवाहर नवोदय विद्यालय समिति के द्वारा कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु परीक्षा आयोजित की गई थी ,उक्त परीक्षा में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु पूरे देश भर से लगभग 20 लाख से अधिक विद्यार्थी आवेदन किए थे, हालांकि सभी विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाए थे।
रिसल्ट चेक करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है। बस आपको विद्यार्थी का अनुक्रमांक पता होना चाहिए शिक्षक lb न्यूज़ के द्वारा आप लोगों के लिए नवोदय विद्यालय समिति का रिजल्ट हेतु लिंक उपलब्ध कराया जा रहा है। आप नीचे दिए गए लिंक में जाकर बच्चे का अनुक्रमांक भरकर submit पर क्लिक कर दीजिये ,बच्चे का रिजल्ट आपके मोबाइल /लेपटॉप स्क्रीन पर खुल जाएगा।
आप जवाहर नवोदय विद्यालय समिति के अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ स्टेट को फॉलो करना होगा।
ऐसे चेक करें जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का result -
स्टेप 1- सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउजर में www.navodaya.gov.in टाइप कर सर्च करना होगा । आप navodaya vidyalaya samiti के नाम से भी सर्च कर सकते हैं |
स्टेप 2- जैसे ही जवाहर नवोदय विद्यालय समिति के अधिकारी वेबसाइट स्क्रीन पर ओपन होगा। होम पेज के ऊपर में ही आपको एक पापअप विंडो दिखाई देगा । इसमें से आपको पहले ऑप्शन click here to view class VI jawahar navodaya vidyalaya selection test 2022 पर क्लिक करना है।
स्टेप 3- अब एक न्यू पेज ओपन हो जायेगा ,इस पेज में announcement के अंतर्गत click here to view result पर क्लिक करना है | इसके बाद फिर से नया पेज ओपन हो जायेगा ,इस पेज में continue पर क्लिक करना है |
स्टेप 4- इस तरह कक्षा 6 वीं सिलेक्शन रिजल्ट्स का पेज open हो जायेगा , आपको अपने बच्चे का roll number और date of birth दर्ज करना है अंत में CHECK RESULT पर क्लिक करना है |
इस तरह से आप आसानी से अपने बच्चे का जवाहर नवोदय चयन परीक्षा का result चेक कर सकते हैं | इस जानकारी को अधिक से अधिक पालकों को शेयर जरुर करें | ताकि अधिक से अधिक इस आर्टिकल में दिए गये लिंक के माध्यम से अपने बच्चे का result चेक कर सकें |
2 Comments
Tibruram mandavi@gma com
ReplyDeleteTibruram mandavi@gma com
ReplyDelete