निर्वाचन कार्य में लापरवाही........कलेक्टर ने 4 पीठासीन अधिकारीयों का वेतन वृद्धि रोकने जारी किया आदेश


बिलासपुर 19.05.19 । जिला निर्वाचन अधिकारी बिलासपुर ने लोकसभा निर्वाचन 2019 में कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में 4 पीठासीन अधिकारीयों का आगामी एक वेतन वृद्धि रोकने का आदेश जारी किया है। 

दरअसल लोक सभा निर्वाचन 2019 में लोकसभा बिलासपुर के अंतर्गत निर्वाचन कार्य में अधिकारीयों /कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी ,जिसमें मतदान दिवस को 4 मतदान केंद्र  ऐसा था जहां पीठासीन अधिकारी के द्वारा मॉक पोल के बाद CRC किये बिना ही वास्तविक मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न करा दिया गया। पीठसीन अधिकारी श्रीमती हेमलता पांडेय,प्राचार्य ,शा.उ.मा.वि.तखतपुर ,श्री देवचंद बंजारे ,व्याख्याता ,शा.उ.मा.वि.पेंड्रा ,श्री के.एस.राठौर ,प्राचार्य ,शा.हाई स्कूल ,रटगा ,मरवाही ,श्री होरीलाल राय ,व्याख्याता ,शा.हाई स्कूल ,अमारू,पेंड्रा ने कार्य में लापरवाही बरतते हुए मॉक पोल के बाद CRC की प्रक्रिया किये बिना ही वास्तवीक मतदान सम्पन्न करा दिए। 


जिला निर्वाचन अधिकारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित पीठासीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। संबंधित अधिकारी /कर्मचारी द्वारा कारण बताओ नोटिस का जवाब प्रस्तुत किया गया जो समाधानकारक नहीं पाया गया, तथा प्रथम दृष्टया लापरवाही सिद्ध होने के कारण इन चारों पीठासीन अधिकारीयों की आगामी एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोके जाने का आदेश जारी किया है।शिक्षक lb न्यूज़ व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने यहाँ क्लिक करें 
   



Post a Comment

0 Comments