छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पूरक/स्वाध्यायी क्रेडिट योजना की परीक्षा तिथि घोषित की ........देखिए 10 वीं ,12 वीं की परीक्षा कब -कब है


रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर ने हाईस्कूल /हायर सेकेंडरी /हायर सेकेंडरी व्यवसायिक की पूरक /स्वाध्यायी क्रेडिट योजना के अंतर्गत होने वाली परीक्षा 2019 के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है।इस संबंध में मंडल द्वारा जारी टाइम टेबल के अनुसार 10 वीं परीक्षा दिनांक 05.07.19 से शुरू होकर 15.07.19 को समाप्त होगी तथा 12 वीं की परीक्षा दिनांक 05.07.19  से शुरू होकर 18.05.19 को समाप्त  होगी।परीक्षा का समय रहेगा 9.00बजे से 12.30 बजे तक।  


 माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा टाइम टेबल संबंधी जारी प्रपत्र में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाईस्कूल /हायर सेकेंडरी /हायर सेकेंडरी व्यवसायिक पाठ्यक्रम परीक्षा के लिए पूरक /अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने हेतु सुविधा प्रदान की गई है। विद्यार्थी अग्रेषण संस्था के माध्यम से भी पूरक परीक्षा हेतु फॉर्म जमा कर सकता है। अग्रेषण संस्था इस फपरं को ऑनलाइन प्रविष्टि कर शुल्क जमा करेंगे। 

इस परीक्षा में पूरक पात्र छात्र पूरक परीक्षार्थी के रूप में सम्मिलित  हो सकेंगे तथा दो से अधिक विषय में अनुत्तीर्ण छात्र स्वाध्यायी परीक्षार्थी के रूप में क्रेडिट परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे।  राज्य स्तरीय शिक्षक lb न्यूज़ व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।








Post a Comment

1 Comments