राजनांदगॉव दिनांक-12-05-19। राजनांदगॉव जिला के विकास खंड- छुईखदान के अंतर्गत आने वाले शासकीय प्राथमिक शाला -कुकरिटोला में पदस्थ श्री मधु चंदेल का आज अचानक स्वर्गवास हो गया। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री चंदेल कुछ दिन से बीमार चल रहे थे और समर कैंप के चलते बीमार हालत में ही प्रतिदिन स्कूल जा रहे थे। आज अचानक उनका स्वर्गवास हो गया।
शालेय शिक्षाक संघ ने इस दुखद घटना पर शोक जताते हुए दोषियों पर उचित कार्यवाही की मांग की है तथा संबंधित के आश्रित को अनुकम्पा नियुक्ति भी देने की मांग की है। शालेय शिक्षक संघ ने कहा है कि चूँकि श्री चंदेल 8 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण कर चूके थे हालाँकि उन्हें 8 वर्ष 10 माह हो चूका था पर अभी संविलियन की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हुआ है। शासन के आदेशानुसार वे संविलियन की अहर्ता रखते हैं इस लिए उन्हें शिक्षक lb मानते हुए उसके आश्रित को अनुकम्पा नियुक्ति दिया जाना चाहिए।
जबकि समर कैंप के संबंध में छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री श्री टी एस सिंहदेव ने स्पष्ट कहा है जिन शिक्षकों को लगता है गर्मी के कारण समर कैंप से बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है तो वे समर कैंप में न जाएँ और अभिभवक भी बच्चों को न भेजें।
जबकि समर कैंप के संबंध में छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री श्री टी एस सिंहदेव ने स्पष्ट कहा है जिन शिक्षकों को लगता है गर्मी के कारण समर कैंप से बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है तो वे समर कैंप में न जाएँ और अभिभवक भी बच्चों को न भेजें।
19 Comments
Bahut khed hua.but yani agar kisi student ko bat hoti ,to shayad media our other toofan macha dete .
ReplyDeleteRip
ReplyDeleteविनम्र श्रद्धांजलि
ReplyDeleterip
ReplyDeleteश्रद्धांजलि अर्पित.
ReplyDeleteश्रद्धांजलि अर्पित
ReplyDeleteश्रद्धांजलि अर्पित
ReplyDeleteRip
ReplyDeleteविनम्र श्रद्धांजलि
ReplyDeleteविनम्र श्रद्धांजलि
ReplyDeleteRip
ReplyDeleteVinamr shradhanjli
ReplyDeleteभगवान उसकी आत्मा को शांति दे सद्गति दे
ReplyDeleteSame kamp turnt bnd krna chahie
ReplyDeleteभगवान शांति दे
ReplyDeleteविनम्र श्रद्धांजलि ऊँ शांति ऊँ
ReplyDeleteविनम्र श्रद्धांजलि ऊँ शांति ऊँ
ReplyDeleteभगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें
ReplyDeleteॐ शांति शांति
विनम्र श्रद्धांजलि
ReplyDeleteओम शाँति