रायपुर 21.05.19 । समयमान वेतनमान /क्रमोन्नति को लेकर शिक्षकों का इन्तजार खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है, क्योंकि समयमान वेतनमान /क्रमोन्नति संबंधी शासन के आदेश के बाद भी इस दिशा अभी तक पूरे प्रदेश में कोई प्रगति दिखाई नहीं दे रहा है , जिसे देख कर ऐसा लगता है कि शिक्षकों को समयमान वेतनमान /क्रमोन्नति मिलने तक अगला चुनाव न आ जाए ।
दरअसल प्रदेश के सभी शासकीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षक lb संवर्ग के कर्मचारियों को उनके पूर्व सेवा काल (शिक्षक पंचायत संवर्ग के पद पर कार्यरत सेवा अवधि ) का एरियर्स राशि भुगतान हेतु दिनांक -06 .04.19 को पंचायत संचालनालय ,छत्तीसगढ़ इंद्रावती भवन ,अटल नगर,रायपुर से प्रदेश के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत,छत्तीसगढ़ तथा समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी ,जनपद पंचायत, छत्तीसगढ़ के नाम पत्र जारी हुआ था,परन्तु शिक्षकों का कहना है कि इस पर बहुत ही धीमीगति से कार्यवाही किया जा रहा है। कुछ शिक्षकों का कहना है कि कहीं शिक्षकों को भ्रमित तो नहीं किया जा रहा है अब उनके पास समयमान वेतनमान /क्रमोन्नति के लिए न्यायालय के शरण में जाने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं दिख रहा है,क्योंकि हाल ही में माननीय हाई कोर्ट के फैसले के आधार पर जनपद पंचायत दंतेवाड़ा ने 33 शिक्षक lb संवर्ग को क्रमोन्नति देने आदेश जारी किया है।
0 Comments