मुंगेली दिनांक -14 .05.19 विकास खंड शिक्षा अधिकारी पथरिया जिला मुंगेली के द्वारा सर्व प्राचार्य /प्रधान पाठक ,हाईस्कूल/हायर सेकेंडरी /प्राथमिक/पूर्वमाध्यमिक को पत्र जारी कर कहा है कि अनुसूचित जाति बाहुल्य जिला मुंगेली में अध्ययनरत अनुसूचित जाति वर्ग के प्रतिभावान छात्रों के लिए एक दिवसीय निःशुल्क वृहत कैरियर गाइडेंस कार्यशाला एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
इस सम्मान समारोह में डॉ भीमराव अम्बेडकर शिक्षण संस्थान छ.ग.मुंगेली के द्वारा दिनांक 18.05.19 दिन शनिवार को प्रातः 10.00 से मुंगेली जिले में समस्त मान्यता प्राप्त संस्था शा./अशास/प्राथमिक/ पूर्वमाध्यमिक/हाईस्कूल/हायर सेकेंडरी शालाओं में अध्ययनरत अनुसूचित जाति वर्ग के 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र /छात्राओं की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में भरकर डॉ भीमराव उ.मा.आवासीय विद्यालय मुंगेली में उपस्थित होने को कहा गया है।
निश्चित ही इस प्रकार का आयोजन समाज को एक नई दिशा प्रदान करती है तथा विद्यार्थियों को आगे बढ़ने हेतु प्रेरित करती है।
0 Comments