मुंगेली 16.05.19 विकास खंड शिक्षा अधिकारी पथरिया जिला मुंगेली ने छत्तीसगढ़ शासन स्कुल शिक्षा विभाग मंत्रालय ,महानदी भवन रायपुर के आदेश क्रमांक /ऍफ़ 12/03/2018 /20-02 नया रायपुर दिनांक30.06.18 एवं कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मुंगेली का पत्र क्रमांक /331 दिनांक 06.05.19 को संदर्भ देते हुए सर्व शिक्षक पंचायत संवर्ग जो 1 जुलाई 2019 को आठ वर्ष या उससे अधिक की सेवा पूर्ण कर चुके हैं,उन्हें चाही गई दस्तावेज के साथ जानकारी जमा करने को कहा है ,ताकि संविलियन की प्रक्रिया शीघ्र ही किया जा सके।
इस संबंध में विकास खंड शिक्षा अधिकारी पथरिया द्वारा सर्व शिक्षक पं. संवर्ग को पत्र जारी करते हुए कहा है कि जिन शिक्षक पं.संवर्ग के शिक्षकों का 1 जुलाई 2019 की स्थिति में आठ वर्ष या उससे अधिक सेवा अवधि पूर्ण होता है उनका शिक्षा विभाग में संविलियन होना है। अतः एम्प्लाई डाटा बेस ,नियुक्ति आदेश ,नियमितीकरण आदेश ,पैन कार्ड,आधार कार्ड,प्रान नंबर ,बैंक पास बुक की छाया प्रति 25.05.19 तक कार्यालय में अनिवार्यतः जमा करने को कहा है।
0 Comments