रायपुर 30.05.19 भारतीय स्टेट बैंक ने वेतनभोगी कर्मचारियों को SBI बैंक में वेतन जमा खाता होने पर सैलरी पैकेज खाता मानते हुए कुछ विशेष सुविधाएँ देने का ऐलान किया है ,जिसके तहत यदि आपका वेतन भारतीय स्टेट बैंक के खाते में जमा होता है तो भारतीय स्टेट बैंक आपको विभिन्न प्रकार की सुविधाएँ निःशुल्क प्रदान करेगी।
इस संबंध में संचालनालय लोक शिक्षण ,महानदी भवन ,अटल नगर द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारीयों के नाम पत्र जारी कर कहा गया है कि भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा वेतन भुगतान वाले खाते को सैलरी पैकेज खाता मानते हुए कर्मचारियों को निम्नांकित सुविधा निःशुल्क प्रदान की जा रही है -
एटीएम डेबिट कार्ड
असीमित बार निकासी सुविधा (किसी भी भारतीय स्टेट बैंक से )
खाताधारक की मृत्यु हो जाने पर दुर्घटना बिना उनके खाता वर्ग (सिल्वर ,गोल्डन ,डायमंड प्लेटिनम ) के आधार पर राशि रूपये 1 लाख से 30 लाख तक
एसएमएस एलर्ट ,ड्राफ्ट
मल्टीसिटी चैकबुक इत्यादि
अतः अपने अधीनस्थ आहरण एवं संवितरण अधिकारीयों को सूचित करने को कहा है ,तथा उपरोक्त सुविधाओं का लाभ कर्मचारियों को दिलाने के लिए श्री राजेश गजपल्ला ,की एकाउंट मैनेजर ,भारतीय स्टेट बैंक प्रशासनिक कार्यालय रायपुर के दूरभाष 942559067 ईमेल rajesh.gajpalla @sbi.co.in सम्पर्क करने को कहा गया है।
0 Comments