रायपुर दिनांक 03.05.19 लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ ,इंद्रावती भवन ,अटल नगर रायपुर ,दिनांक 03.05.19 को अपर संचालक ,लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग बस्तर ,दुर्ग ,रायपुर ,बिलासपुर ,सरगुजा के नाम एक पत्र जारी किया है। इस पत्र में व्याख्याता /व्याख्याता(lb ) एवं प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला (ई /टी संवर्ग ) की वरिष्ठता सूचि तैयार करने के संबंध में निर्देश जारी किया गया है।
इस संबंध में शुक्रवार को ही बस्तर ,दुर्ग ,रायपुर ,बिलासपुर ,सरगुजा , संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग के नाम पत्र जारी कर कहा गया है कि आपके संभाग जिले में संचालित (ई /टी संवर्ग)के शैक्षणिक संस्थाओं में कार्यरत जो व्याख्याता पूर्व में प्रधान पाठक, माध्यमिक शाला के पद पर रह चुके हैं उनकी वरिष्ठता प्रधान पाठक,( माध्यमिक शाला) के पद पर पदोन्नति एवं कार्यभार उपस्थिति दिनांक से अंकित किया जावे।
0 Comments