शिक्षक संवर्ग (नगरीय निकाय) का वेतन हेतु आबंटन हुआ जारी ..........संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने 6 माह का आबंटन जारी किया



रायपुर 28.06,.19 संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग छत्तीसगढ़ ,अटल नगर रायपुर द्वारा आज दिनांक 28.06.19 को शाखा प्रबंधक आईडीबीआई बैंक ,सिविल लाइन रायपुर को पत्र जारी कहा है कि शिक्षक संवर्ग का वेतन हेतु देयक कोषालय से पारित ही गया है। सूची के अनुुसार राशि का हस्तांतरण कर इस कार्यालय को अवगत करने का कष्ट करेंगे । 

शाखा प्रबंधक ,आईडीबीआई बैंक ,सिविल लाइन रायपुर को जारी इस पत्र में स्पष्ट कहा गया है कि उक्त पारित राशि को दिए गए सूची के अनुसार निकायों  के खाते में आज ही हस्तांतरण करेंगे ।



आईडीबीआई बैंक को जारी पत्र में संलग्न सूची के अनुसार  अगले छः माह  तक के लिए आबंटन जारी किया गया है ।

वेतन हेतु आबंटन जारी होने पर शिक्षक संवर्ग (नगरीय निकाय ) का कहना है कि वेतन के मामले में नगरीय निकाय के शिक्षकों का स्थिति बहुत ही दयनीय है ,क्योकि कभी -कभी वेतन के लिए 3-4 माह तक इंतजार करना पड़ता है।छः माह का आबंटन जारी होने से कुछ तो राहत मिलेगी।
राज्य स्तरीय शिक्षक एलबी व्हाट्सएप ग्रुप










Post a Comment

0 Comments