अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के संबंध में मंत्रालय से जारी हुआ निर्देश ......आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग ने कहा कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित करें


रायपुर 19 जून 2019 । छत्तीसगढ़ शासन आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग ,महानदी भवन ,अटल नगर जिला रायपुर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2019 के आयोजन के संबंध में आयुक्त ,आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग ,महानदी भवन ,अटल नगर जिला रायपुर छत्तीसगढ़ ,समस्त सहायक आयुक्त ,आदिवासी विकास छत्तीसगढ़ को पत्र जारी कर कहा गया है कि राज्य शासन द्वारा 21 जून 2019 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सामूहिक योग प्रदर्शन आयोजन किये जाने निर्णय लिया गया है , इस हेतु त्वरित समुचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निर्णय का कड़ाई से पालन कराया जाना सुनिश्चित करें ।



 छत्तीसगढ़ शासन आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के संबंध में आज ही , 19 जून 2019 को आदेश जारी कर कहा है कि राज्य शासन द्वारा 21 जून 2019 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है। इस कार्यक्रम को स्कूलों  के अलावा अन्य आवासीय संस्थाओं में भी मनाया जाना है। 

मंत्रालय से जारी आदेश के मुताबिक प्रयास आवासीय विद्यालय ,एकलव्य आवासीय विद्यालय ,विज्ञान विकास केंद्रों ,क्रीड़ा परिसरों ,छत्रावास एवं आश्रमों में 21 जून 2019 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन कराया जाना है। 



अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन हेतु छत्तीसगढ़ शासन ,सामान्य प्रशासन विभाग ,महानदी भवन ,अटल नगर ,रायपुर द्वारा समस्त कलेक्टर छत्तीसगढ़ को पत्र जारी कर कहा गया है कि 21 जून  2019 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रातः 7.00 से 8.00 बजे तक सामूहिक योग प्रदर्शन किया जाना है। 



समस्त कलेक्टर को जारी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस संबंधी निर्देश में कहा गया है कि इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित योग में  समस्त शासकीय ,अशासकीय ,निजी संस्थाओं में योग का आयोजन किया जाय। 

जिला स्तरीय आयोजन में प्रभारी मंत्री /सांसद /विधायक जिला पंचायत अध्यक्ष / महापौर एवं जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में आयोजित किया जाय। 

राज्य स्तरीय शिक्षक एलबी व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें 






Post a Comment

0 Comments