कोरबा 29 जुलाई 19 प्रदेश में नियमित शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में हो रही विलम्ब को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा नियमित शिक्षकों की नियुक्ति होने तक प्रदेश के शासकीय हाईस्कूल /हायर सेकेंडरी स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था हेतु निर्देश जारी किया गया है ।
छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय ,महानदी भवन ,अटल नगर रायपुर द्वारा दिनांक 24.06.19 को संचालक लोक शिक्षण छत्तीसगढ़ इंद्रावती भवन रायपुर को राज्य के शासकीय शालाओं में अतिथि शिक्षक की व्यवस्था के संबंध में पत्र जारी किया गया है ।शिक्षक एलबी व्हाट्सएप ग्रुप
सचिव स्कुल शिक्षा विभाग के नाम से जारी पत्र में कहा गया है कि शासकीय हाईस्कूल /हायर सेकेंडरी के अंग्रेजी ,गणित ,भौतिक ,रसायन ,जिव विज्ञानं एवं वाणिज्य के रिक्त पदों पर नियमित भर्ती होने तक अतिथि शिक्षक के माध्यम से शैक्षणिक की जाये। अतिथि शिक्षक की व्यवस्था 30 जून तक पूर्ण कर लेने को कहा गया है ।
उपरोक्त निर्देशों के परिपालन में जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा द्वारा दिनांक 28.06.19 को अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था हेतु प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय ,महानदी भवन ,अटल नगर रायपुर का पत्र क्रमांक ऍफ़ 12-7 /2014 /20-2 दिनांक 24.06.19 का हवाला देते हुए कहा गया है कि कोरबा जिले के शासकीय हाईस्कूल /हायर सेकेंडरी में अतिथि शिक्षक की व्यवस्था की जानी है। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित प्रपत्र में दिनांक 15 जुलाई 2019 तक जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा में आवेदन जमा क्र सकता है।
रिक्त पद - 121
अंग्रेजी -8
गणित -34
भौतिक -19
रसायन -15
जिव विज्ञानं -24
वाणिज्य -21
शैक्षणिक अहर्ता -
संबंधित विषय में द्वितीय श्रेणी स्नातकोत्तर
बीएड
आवेदन की अंतिम तिथि -
15 जुलाई 2019 सायं 5.00 तक
अधिक जानकारी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा ,शासकीय हाईस्कूल /हायर सेकेंडरी स्कूल या जिले के वेब साइट korba.gov.in में देखी जा सकती है।
0 Comments