गैर शिक्षकीय कार्य में संलग्न शिक्षकों को अब लौटना होगा मूल पदस्थापना में......कार्यमुक्त कर मंत्रालय को भेजा जाना है प्रतिवेदन


रायपुर 04.06.19 । लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ द्वारा दिनांक 13.05.19 को जारी कार्यालयीन पत्र के संदर्भ में आज दिनांक 04.06.19 को समस्त जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी कर शासकीय विद्यालयों में पदस्थ शिक्षकों (टी एवं ई) संवर्ग को गैर शिक्षकीय कार्य से मुक्त कर मूल पदस्थापना में भेजे जाने को कहा  है।



दरअसल लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ द्वारा दिनांक 13.05.19 को पत्र जारी कर गैर शिक्षकीय कार्य में संलग्न शिक्षकों को मूल पदस्थापना में भेजे जाने को कहा गया था ,परन्तु जिला शिक्षा अधिकारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिये । 

 इस लिए लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा दिनांक 04.06.19 को समस्त जिला  शिक्षा अधिकारी को पुनः पत्र जारी कर कहा गया है कि आपके अधीनस्थ जिला अंतर्गत शासकीय विद्यालय में पदस्थ कुछ शिक्षकों को गैर शिक्षकीय कार्य में संलग्न किया गया है उन्हें तत्काल मूल संस्था हेतु कार्यमुक्त कर सूचि इस कार्यालय को अविलम्ब भेजने हेतु पत्र प्रेषित किया गया था ,जो आज पर्यन्त अपेक्षित है। राज्य स्तरीय शिक्षक एलबी व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 

गैर शिक्षकीय कार्य में संलग्न शिक्षकों को कार्यमुक्त कर दिनांक 10.06.19 तक प्रतिवेदन लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ को प्रेषित करने को कहा गया है। 




Post a Comment

0 Comments