ब्रेकिंग न्यूज़ ; पंचाय विभाग ने सर्व CEO को जारी किया संविलियन संबंधी निर्देश ......... अब वर्ष में दो बार, जनवरी और जुलाई में शिक्षक (पं /न नि ) संवर्ग का स्कूल शिक्षा विभाग में किया जाएगा संविलियन .....पंचायत विभाग ने 8 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षक (पं /न नि ) संवर्ग की सूचि तलब की

रायपुर 18.06.19। छत्तीसगढ़ शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग,महानदी भवन ,अटल नगर ,रायपुर द्वारा दिनांक 14.06.19 को प्रदेश के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी ,जिला पंचायत और समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को शिक्षक पं. संवर्ग की सेवा 8 वर्ष पूर्ण  होने पर शिक्षा विभाग में संविलियन हेतु आदेश जारी किया है।


दिनांक 14.06.19 ही इस संबंध में पंचायत विभाग द्वारा समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी ,जिला पंचायत और समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को इस संबंध में पत्र जारी कर दिया गया है , छत्तीसगढ़ शासन ,स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश क्रमांक एफ 12/03/2018 /20 दो 30.06.2018 द्वारा शासकीय शालाओं में कार्यरत शिक्षक (पं /न नि ) जिनकी सेवाएं दिनांक 10 जुलाई 2018 को 8 वर्ष या उससे अधिक हो चूकी है, उनका संविलिय शिक्षा विभाग में किया जा चूका है। 



छत्तीसगढ़ शासन ,स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश क्रमांक एफ 12/03/2018 /20 दो 30.06.2018 द्वारा शासकीय शालाओं में कार्यरत शिक्षक (पं /न नि ) संवर्ग  जिनकी सेवाएं दिनांक 1 जुलाई 2019  को 8 वर्ष या उससे अधिक होगी ,की सेवाओं का दिनांक 1 जुलाई 2019 से शिक्षा विभाग में संविलियन आदेश जारी किया जाएगा। 

इस आदेश में यह भी कहा गया है कि इसके पश्चात 8 वर्ष का सेवाकाल पूर्ण होने पर संबंधित वर्ष के 1 जनवरी एवं 1 जुलाई को सक्षम अधिकारी द्वारा संविलियन आदेश जारी किया जाएगा। 

अतः उपरोक्त आदेश के परिपेक्ष्य में संविलियन के लिए पात्र शिक्षक (पं /न नि ) संवर्ग का ,जिनकी सेवा 8 वर्ष या उससे अधिक हो चूकी है, उनका संविलिय शिक्षा विभाग में शासन के द्वारा समय -समय पर जारी निर्देशों के अनुरूप प्रारम्भिक कार्यवाही किया जाये।
  


रीता सांडिल्य ,सचिव ,छत्तीसगढ़ शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के नाम से जारी इस आदेश में यह भी कहा गया है कि 1 जुलाई 2019 की स्थिति में संविलियन के लिए पात्र शिक्षक (पं/न नि ) संवर्ग की जानकारी संलग्न प्रपत्र में पंचायत संचालनालय ,छत्तीसगढ़ ,इंद्रावती भवन ,अटल नगर जिला रायपुर को उपलब्ध कराना सुनिश्चत करें ।  
राज्य स्तरीय शिक्षक एलबी व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें





Post a Comment

0 Comments