प्री बीएड एवं प्री डीएलएड 2019 प्रवेश परीक्षाओं के प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि बढ़ी


रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ,रायपुर द्वारा आयोजित किये जाने वाले प्री बीएड एवं प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षाओं के प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि में वृद्धि की गई है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा दिनांक 04.06.19 को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस संबंध में जानकारी दी गई ।

दरअसल छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल  रायपुर द्वारा प्री बीएड एवं प्री डीएलएड  प्रवेश परीक्षा का आयोजन दिनांक 07.06.19 को रखा गया है जिसमें प्री बीएड प्रवेश परीक्षा प्रथम पाली में समय 10.00 से 12.15 बजे तक तथा प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा  द्वितीय पाली में 02.00 से 4.15 बजे तक आयोजित होना है। 


छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा जारी किये गए प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार उपरोक्त परीक्षा हेतु बड़ी संख्या में प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं किया गया है ,जब कि व्यवसायिक परीक्षा मंडल के वेबसाइट cgvyapam.choice.govt.in पर दिनांक 30 मई 2019 को ही प्रवेश पत्र अपलोड कर दिया गया था। 

परीक्षार्थियों  के हित को ध्यान में रखते हुए व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि में वृद्धि किया गया है। परीक्षार्थी अब दिनांक  30.05.19 से  05 जून 2019 को रात्रि 11.59  बजे के मध्य तक प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।








Post a Comment

1 Comments