रायपुर। 30 जून 2019
*मीटिंग हुई सम्पन्न पुरानी पेंशन हक हमसब का अधिकार है सम्भाग अध्यक्ष मुकुन्द उपाध्याय ने बताया कि प्रदेशभर के सन 2004 से नियुक्त पेंशविहीन * छत्तीसगढ़ के NMOPS टीम के सभी प्रदेश के NMOPS के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के प्रभारी श्री वितेश खांडेकर जी की उपस्थिति में आज 30 जून को रायपुर में पुरानी पेंशन बहाली हेतु आगामी रणनीति बनाने के उद्देश्य से बैठक आयोजित की गई थी जिसमे सयुक्त शिक्षा कर्मी संघ के प्रदेशाध्यक्ष केदार जैन, शिक्षक कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष राजेश चटर्जी,हुए शामिल और उन्होंने पूरे प्रदेश में अपनी कार्यकरणी को हमारे संघ को संकुल से प्रदेश तक सहयोग देने की बात कहे,*
*कार्यक्रम की शुरुआत में पुरानी पेंशन के लिए लड़ते लड़ते हुये स्वर्ग सिधार गए*
*श्रीमान स्वर्गीय इन्द्र कुमार जी को श्रद्धांजलि दी गई ,मीटिंग में निर्णय लिया गया कि 30 सितम्बर 2019 के प्रदेश में सम्मेलन कराई जाएगी ,*
*आज की बैठक प्रोo जे एन पांडेय बहुउद्देश्यीय शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला समन्न हुई आज के मीटिंग में संघ प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंग,संभाग अध्यक्ष मुकुन्द उपाध्याय, केदार जैन,राजेश चटर्जी,सत्य व्रत जानडे के अलावा सैकड़ो पेंशन विहीन साथी उपस्थित रहें*
0 Comments