रायपुर । यदि आप शिक्षक पंचायत संवर्ग के अंतर्गत आते हैं और 8 वर्ष या उससे अधिक सेवा पूर्ण कर चुके हैं तो संविलियन के लिए आवश्यक दस्तावेज शीघ्र ही जमा कर दीजिये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके लगभग सभी शिक्षक पं.संवर्ग संविलियन हेतु आवश्यक दस्तावेज जमा कर चुके हैं ,फिर भी यदि आपने किसी कारणवश दस्तावेज जमा नहीं कर पाएँ हैं तो इसके लिए समय दिया गया है ,आप अब भी दस्तावेज जमा कर सकते हैं।
दरअसल मुंगेली जिले के पथरिया विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने समस्त शिक्षक पं.संवर्ग (सहायक शिक्षक पं,/शिक्षक पं./व्याख्याता पं.) शा.प्राथमिक शाला /पूर्व माध्यमिक शाला /हाईस्कूल/हायर सेकेंडरी को पत्र जारी कर कहा है कि जुलाई 2019 में 8 वर्ष या उससे अधिक सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षक पं. संवर्ग का संविलियन होना हैं , जिसके लिए दिनांक 25.05.19 तक आवश्यक दस्तावेज जमा करने कहा गया था ,पर यदि किसी कारण से कोई शिक्षक पं.संवर्ग आवश्यक दस्तावेज जमा नहीं कर पाएँ है वे दिनांक 03.06.19 तक अनिवार्य रूप से जमा कर सकते हैं।
संविलियन नियम के अनुसार शिक्षक पं.संवर्ग का जैसे -जैसे 8 वर्ष या उससे अधिक सेवा पूर्ण होते जाएगा , प्रति वर्ष जुलाई में स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन किया जाना है।
0 Comments