बलौदाबाजार भाटापारा 18.06.19 । शिक्षा सत्र 2019-20 के लिए आज से शाला संचालन का कार्य शुरू हो चुका हैं ,हालांकि आज शिक्षक ही शाला में उपस्थित हो पाए ,क्योंकि शासन के आदेशानुसार बच्चों को 6 दिन बाद दिनांक 24.06.19 से उपस्थित होना है। शाला संचालन के प्रथम दिवस तेज धूप के कारण पड़ रही गर्मी ने शिक्षकों को बहुत परेशान किया।
कुछ शिक्षकों ने बताया कि ,आज पूरा दिन साफ सफाई और ऑफिस के कार्य में ही बीत गया , कहीं -कहीं विद्युत संबंधी समस्या के कारण पुरे दिन भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा ,यदि ऐसे ही भीषण गर्मी पड़ता रहा तो बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है।
भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए विकास खंड शिक्षा अधिकारी -भाटापारा ,जिला - बलौदाबाजार भाटापारा द्वारा शिक्षकों तथा बच्चों को गर्मी से राहत देते हुए 30 जून तक के लिए शाला संचालन के समय में बदलाव किया गया है।
दरअसल नए शिक्षा सत्र के लिए शाला संचालन संबंधी जारी निर्देशानुसार शाला संचालन का समय सुबह 10.00 से अपरान्ह 4.00 बजे तक निर्धारित किया गया है । विकास खंड शिक्षा अधिकारी ,भाटापारा ,जिला बलौदाबाजार द्वारा भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए सर्व प्राचार्य /प्रधान पाठक, शासकीय हाईस्कूल /हायर सेकेंडरी /प्राथमिक /उच्च प्राथमिक शाला ,विकास खंड भाटापारा को पत्र जारी कर शाला संचालन के समय में किये गए संशोधन संबंधी निर्देशों का पालन करने को कहा गया है।
विकास खंड शिक्षा अधिकारी, भाटापारा द्वारा सर्व प्राचार्य /प्रधान पाठक, शासकीय हाईस्कूल /हायर सेकेंडरी /प्राथमिक /उच्च प्राथमिक शाला ,विकास खंड भाटापारा को जारी पत्र में कहा गया है कि भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 30.06.19 तक एक पाली में लगने वाले शाला का संचालन प्रातः 7.00 से 11.30 पूर्वाह्न करें तथा दिनांक 01.07.19 से प्रातः 10.00 बजे से अपरान्ह 4.00 बजे तक किया जावे।
इस पत्र में यह भी कहा गया है कि दो पाली में संचालित शाला उच्च कार्यालय के पूर्व आदेशानुसार संचालित करें।
शिक्षक एलबी व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
शिक्षक एलबी व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
0 Comments