विभिन्न कारणों से 35 शिक्षकों का रुका वेतन .......विकास खंड शिक्षा अधिकारी की कार्यवाही.........संबंधित कर्मचारियों को एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश



सुकमा 29.06.19 । विभिन्न कारणों से 35 शिक्षकों का माह जून 2019 का रुकेगा वेतन विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने की कार्यवाही।विकास खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा वेतन रोके जाने की यह कार्यवाही  वेतन देयक विपत्रक संकुल स्त्रोत समन्वयकों /प्रभारियों /राजीव गाँधी शिक्षा मिशन कार्यालय द्वारा प्रस्तुत किये जाने के फलस्वरूप परीक्षणोपरांत दर्शाये गए कारणों के आधार पर किया गया है।विकास खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार कुछ शिक्षक लम्बे समय से बिना सूचना ही शाला से नदारद हैं  ,कुछ का वेतन देयक  विपत्रक अप्राप्त है ,तो कुछ शिक्षकों का पंचायत प्रस्ताव अप्राप्त है।  



मामला सुकमा जिले के विकास खंड कोंटा का है। विकास खंड शिक्षा अधिकारी कोंटा द्वारा ऐसे 35 शिक्षकों के माह जून 2019 का वेतन रोक दिया गया है, जिसमें से कुछ शिक्षक बिना सूचना के ही लम्बे समय से शाला से नदारद हैं ,कुछ शिक्षकों का वेतन देयक पत्रक प्राप्त नहीं हुआ है तो कुछ शिक्षकों का पंचायत प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है।राज्य स्तरीय शिक्षक एलबी व्हाट्सएप ग्रुप 

विकास खंड शिक्षा अधिकारी के इस कार्यवाही से शिक्षकों में खलबली मच गया है।  

विकास खंड शिक्षा अधिकारी ,विकास खंड कोंटा द्वारा आदेश प्रसारित करते हुए कहा गया है कि कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी कोंटा के अधीनस्थ पदस्थ एवं कार्यरत (सूचि में संलग्न) कर्मचारियों का 06/2019 का वेतन देयक विपत्रक संकुल स्त्रोत समन्वयकों /प्रभारियों /राजीव गाँधी शिक्षा मिशन कार्यालय द्वारा प्रस्तुत किये जाने के फलस्वरूप परीक्षणोपरांत दर्शाये गए कारणों से माह 06/2019 का वेतन रोका जाता है।



विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट कर दिया है कि संबंधित कर्मचारी द्वारा एक सप्ताह के भीतर संतोषजनक स्पष्टीकरण इस कार्यालय में प्रस्तुत  किया जायेगा,जिसके आधार पर प्रकरण निराकरण होने के पश्चात ही संबंधित कर्मचारियों के उक्त माह का वेतन भुगतान किया जावेगा।








Post a Comment

0 Comments