मुंगेली 8.07.19 । शासन के निर्देशनुसार 1 जुलाई 2019 की स्थिति में 8 वर्ष या अधिक सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षक पंचायत/न.नि. संवर्ग के संविलियन की प्रक्रिया लगभग पूर्ण हो चूका है। शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा को पूर्ण करने वाले शिक्षक पं./न.नि. संवर्ग संविलियन के पश्चात शिक्षक एलबी संवर्ग बन चुके हैं और स्कूल शिक्षा विभाग के अधीन हो चुके हैं। ऐसे शिक्षकों के जुलाई 19 का वेतन ई -कोष से बनना है।
कार्यालय कलेक्टर जिला मुंगेली द्वारा उक्त सम्बन्ध में दिनांक 06.07.19 को निर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि शासन के निर्देशानुसार शिक्षक एलबी संवर्ग को ई-कोष से माह जुलाई 2019 का वेतन ,अन्य शासकीय सेवकों के समान प्रदान किये जाने हेतु शिविर लगाकर सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्ण कराई जानी है।
कलेक्टर महोदय द्वारा 14-15 जुलाई 2019 को उक्त सम्बन्ध में आयोजित शिविर के लिए जिले के तीनों विकास खण्ड मुंगेली,लोरमी,पथरिया के लिए तीनों विकास खंड के अनुविभागीय अधिकारी को शिविर के लिए शिविर प्रभारी नियुक्त किया गया है।
मुख्य कार्यंपालन अधिकारी जिला पंचायत मुंगेली द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवम मुख्य नगर पालिका / नगर पंचायत अधिकारी को पत्र जारी कर कहा है कि 1 जुलाई 19 की स्थिति में 8 वर्ष या उससे अधिक सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षक पंचायत /नगरीय निकाय संवर्ग का शिक्षा विभाग में संविलियन हेतु आदेश जारी किया गया है।
मुख्य कार्यंपालन अधिकारी जिला पंचायत मुंगेली द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि संविलियन किये गए शिक्षकों का माह जुलाई 2019 का वेतन शिक्षा विभाग द्वारा बनाया जाना है। इस हेतु विभिन्न स्तर पर समय -सीमा में चरणबद्ध तरीके से कार्य सम्पादित किया जाना है।
संविलियन होने वाले शिक्षकों को नियत समय पर वेतन प्रदान हेतु पूरी कार्य योजना निर्धारित कर दी गई है।
कर्मचारी का एम्प्लाई आईडी निर्मित करना।
अंतिम वेतन प्रमाण पत्र का निर्माण एवं PRAN निर्मित करना।
ई -पैरोल का निर्माण करना।
कलेक्टर महोदय एवं मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत के आदेश के आधार पर कयास लगाए जा रहे हैं कि 1 जुलाई 2019 की स्थिति में संविलियन होने वाले शिक्षक एलबी संवर्ग का वेतन भुगतान नियत समय पर हो पायेगा । राज्य स्तरीय शिक्षक एलबी व्हाट्सएप ग्रुप
1 Comments
This comment has been removed by the author.
ReplyDelete