रायपुर 3 जुलाई 2019।छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय ,महानदी भवन,अटल नगर रायपुर , द्वारा शासन के समस्त विभाग अध्यक्ष,राजस्व मंडल बिलासपुर,समस्त विभागाध्यक्ष, समस्त समभागायुक्त को पत्र जारी कर कहा है कि शासन द्वारा विश्व आदिवासी दिवस और छठ पूजा के अवसर पर सामान्य अवकास घोषित करता है।
इस सम्बंध में छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय ,महानदी भवन,अटल नगर रायपुर द्वारा आज बुधवार , दिनांक 03.07.19 को पत्र जारी कर कहा है कि क्रमांक एफ 1-7/2009/1/5/1766 :: इस विभाग की अधिसूचना क्रमांक एफ 1-1 /2018/1/5 दिनांक 28 सितम्बर 2018 द्वारा शासन के समस्त शासकीय कार्यालयों तथा संस्थाओं हेतु सामान्य, सार्वजनिक एवम ऐच्छिक अवकाश घोषित किए गए हैं ।
इस पत्र के माध्यम से कहा गया है कि उक्त अधिसूचना के (ब) ऐच्छिक अवकाश की सूची के सरल क्रमांक 32 में विश्व आदिवासी दिवस ,9 अगस्त को घोषित ऐच्छिक अवकास को सामान्य अवकाश में परिवर्तित करने तथा छठ पुजा ,2 नवम्बर को सामान्य अवकाश घोषित किये जाने का निर्णय लिया गया है ।
प्रदेश सरकार द्वारा विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर अवकाश घोषित किये जाने से आदिवासी समाज में खुशी का माहौल है।
शासन के द्वारा लिया गया यह निर्णय निश्चित ही आदिवासी समाज के प्रति शासन के सोच को प्रदर्शित करती है।
शासन के द्वारा लिया गया यह निर्णय निश्चित ही आदिवासी समाज के प्रति शासन के सोच को प्रदर्शित करती है।
0 Comments