रायपुर 03 जुलाई 2019 । छत्तीसगढ़ शासन आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग ,मंत्रालय द्वारा दिनांक 02.07.19 को पत्र जारी करते हुए श्री श्रीकांत दुबे ,सहायक आयुक्त ,आदिवासी विकास जिला धमतरी को निलंबित कर दिया है।
दरअसल श्री श्रीकांत दुबे पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा में पदस्थापना के दौरान शासकीय कार्यों में अनियमितता बरतने का आरोप लगा था। उक्त मामले में शासन स्तर पर जांच चल रहा था। जांच में आरोप सहीं साबित होने पर छत्तीसगढ़ शासन आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग मंत्रालय द्वारा श्री श्रीकांत दुबे को निलंबित कर दिया गया है।
इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि श्री श्रीकांत दुबे ,सहायक आयुक्त ,आदिवासी विकास जिला -धमतरी द्वारा कोरबा जिले में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास के पद पर पदस्थापना के दौरान शासकीय कार्यों में गंभीर अनियमितता बरती गई ,जो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1965 के विपरीत है।
अतः राज्य शासन एतद द्वारा श्री दुबे के उक्त कृत्य के फल स्वरूप छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1966 के नियम -9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।
छत्तीसगढ़ शासन आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार निलंबन अवधि में श्री दुबे को मुख्यालय कार्यालय आदिम जाती अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान में उपस्थिति देना होगा।
राज्य स्तरीय शिक्षक एलबी संवर्ग व्हाट्सएप ग्रुप
0 Comments