अथिति शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया .......जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया प्रेस विज्ञप्ति


सूरजपुर 02.07.19 । नियमित शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में हो रही विलम्ब तथा इससे बच्चों के गुणवत्ता पर पड़ने वाले प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए शासन के द्वारा दिनांक 24.06.19  को नियमित शिक्षकों की नियुक्ति होने तक अध्यापन व्यवस्था के तहत  अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था हेतु निर्देश जारी किया गया था।



शासन के द्वारा अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था सम्बन्धी पूरी प्रक्रिया के लिए 30 जून 2019 तक का समय दिया था।जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर द्वारा उक्त निर्देशों का पालन करते हुए अतिथि शिक्षकों की भर्ती हेतु प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया है।


जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग महानदी भवन ,अटल नगर रायपुर का आदेश क्रमांक एफ -12-7/2014/20-2 दिनांक 24.06.19  के तहत राज्य के सरकारी हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी शालाओं में  शिक्षकों की भर्ती होने तक अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था हेतु पत्र प्राप्त हुआ है।

इस प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि शासन के आदेशानुसार सूरजपुर जिले में संचालित शासकीय हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों में विषय अंग्रेजी ,गणित ,भौतिक ,रसायन ,जिव विज्ञान एवं वाणिज्य विषय के लिए अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था की जानी है। 


शैक्षणिक अहर्ता -अभ्यर्थी को संबंधित विषय में द्वितीय श्रेणी  स्नातकोत्तर की उपाधि एवं बीएड उत्तीर्ण होना जरुरी है। 



मानदेय -अतिथि शिक्षक को 18000 /- रूपये प्रति माह संबंधी शाला के शाला प्रबंधन एवं विकास समिति द्वारा भुगतान किया जाएगा। 

योग्य अभ्यर्थी इसके लिए शीघ्र ही आवेदन कर सकते हैं। 


Post a Comment

0 Comments