मुंगेली 22.07.19 । दिव्यांगजनों के लिए शत-प्रतिशत नवीन दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने / दिव्यांगता प्रमाण पत्र नवीनीकरण एवं कृत्रिम अंग सहायक उपकरण का निःशुल्क वितरण हेतु कलेक्टर (समाज कल्याण विभाग ) द्वारा सभी जनपद पंचायत /नगरीय निकाय में शिविर का आयोजन किये जाने हेतु आदेशित किया गया है।
कार्यालय कलेक्टर (समाज कल्याण विभाग द्वारा दिनांक 18.07.19 को मुख्य चित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ,जिला मुंगेली ,सविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक ,सर्व अनुविभागीय अधिकारी ,सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी ,सर्व मुख नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका /नगर पंचायत ,जिला मुंगेली उक्त संबंध में पत्र जारी किया गया है।
समाज कल्याण विभाग जिला मुंगेली द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम ,2016 के अंतर्गत 21 प्रकार की निशक्तता के आधार पर मुंगेली जिले में निवासरत ऐसे दिव्यांगजन जिनका दिव्यांगता प्रमाण पत्र अभी तक नहीं बन पाया है तथा जिनका नवीनीकरण कराया जाना है। जिसके लिए शिविर का आयोजन किया जाना है।
समाज कल्याण विभाग जिला मुंगेली द्वारा जनपद पंचायतवार शिविर हेतु तिथि घोषित भी कर दिया गया है। जनपद पंचायत मुंगेली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जरहागांव में शनिवार 03.08.19 ,जनपद पंचायत पथरिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पथरिया में सोमवार 05.08.19 , जनपद पंचायत लोरमी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अखरार में बुधवार 07.08.19 .
0 Comments