शासन के संलग्नीकरण समाप्ति आदेश के बाद भी कार्यमुक्त / पदभार ग्रहण नही करने वाले शिक्षकों का रुकेगा वेतन ........जिला शिक्षा अधिकारी का निर्देश


रायपुर 01.07.19 । शासन के संलग्नीकरण समाप्ति आदेश के बाद भी कई शिक्षक आज भी मूल संस्था हेतु कार्यमुक्त नही हुए हैं  तो , कुछ शिक्षक कार्यमुक्त होने के बाद भी आज पर्यंत मूल शाला में पदभार ग्रहण नही किये हैं ।जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी करते हुए ऐसे शिक्षकों के वेतन रोकने का निर्देश दिए हैं ।


दरअसल लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ द्वारा दिनांक 13.05.19 को समस्त  जिला शिक्षा अधिकारी के नाम पत्र जारी कर गैर शिक्षकीय कार्य में संलग्न शिक्षकों को मूल पदस्थापना में भेजे जाने का निर्देश दिया गया था ,परन्तु जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया गया । 

लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा दिनांक 04.06.19 को समस्त जिला  शिक्षा अधिकारी को पुनः पत्र जारी कर कहा गया था कि आपके अधीनस्थ जिला अंतर्गत शासकीय विद्यालय में पदस्थ कुछ शिक्षकों को गैर शिक्षकीय कार्य में संलग्न किया गया है उन्हें तत्काल मूल संस्था हेतु कार्यमुक्त कर सूचि इस कार्यालय को अविलम्ब भेजने हेतु पत्र प्रेषित किया गया था ,जो आज पर्यन्त अपेक्षित है।


जिला शिक्षा अधिकारी जिला मुंगेली द्वारा लोक शिक्षण संचालनालय के उक्त आदेश का पालन करते हुए विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी ,मुंगेली,लोरमी ,पथरिया को संलग्न शिक्षकों को कार्यमुक्त करने हेतु निर्देशित किया था।


परन्तु आज भी कई शिक्षक ऐसे हैं जो मूल शाला जाने को तैयार ही नही हैं,क्योंकि सभी अपने सुविधा और राजनीतिक सह के आधार पर अपने मन पसन्द स्थान पर जमे हुए हैं । कई शिक्षक कार्यमुक्त तो हो गए हैं ,पर अब तक मूल शाला में ज्वाइन नही किये हैं।

विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पथरिया द्वारा कलेक्टर महोदय द्वारा जारी आदेश के परिपालन में  ऐसे शिक्षकों की सूचि जिला शिक्षा अधिकारी को प्रस्तुत किया जो  सत्र 2018-19 में मूल शाला से अन्यत्र संलग्न थे। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा उक्त सूचि के अनुसार कार्यमुक्त /कार्यभार ग्रहण नहीं करने वाले शिक्षकों का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। राज्य स्तरीय शिक्षक एलबी व्हाट्सएप ग्रुप 

Post a Comment

0 Comments