संविलियन आदेश जारी होने में लेट-लतीफी...राज्य के कई जिले समय-सारिणी से पीछे; लोक शिक्षण संचालनालय ने जताई नाराज़गी...



रायपुर 31.07.2019। संविलियन नियम के तहत 1 जुलाई 2019 को आठ वर्ष या अधिक सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षक (पंचायत /न.नि.) संवर्ग का स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन किये जाने हेतु लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा समय -सारणी जारी किया गया था। जिसमे संविलियन की पूरी क्रिया हेतु कमशः  तिथि निर्धारित किया गया था।



लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी समय -सारणी के अनुसार दिनांक 1 जुलाई से 19 से दिनांक 23 अगस्त 19 तक का समय निर्धारित किया गया था ,परन्तु अभी तक  कुछ जिले ही लोक शिक्षण संचालनालय को व्याख्याता (पंचायत /न.नि.) का वरिष्ठता सूची उपलब्ध कराएं हैं ,जबकि अधिकांश जिले संविलियन होने वाले व्याख्याता (पंचायत /न.नि.) का वरिष्ठता सूची जारी करने हेतु तय किये गए निर्धारित तिथि के गुजर जाने के बाद भी लोक शिक्षण संचालनालय को वरिष्ठता सूची प्रेषित नहीं किये हैं।

लोक शिक्षण संचालनालय  इंद्रावती भवन अटल नगर रायपुर द्वारा समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ ,समस्त जिला शिक्षा अधिकारी छत्तीसगढ़ को छत्तीसगढ़ शासन ,स्कूल शिक्षा विभाग के  क्रमांक एफ 12-3/2018 /20-दो नवा रायपुर दिनांक 1.7.19 का संदर्भ देते हुए कहा गया है कि शिक्षक (पंचायत /न.नि.) संवर्ग का 1 जुलाई 2019 की स्थिति में संविलियन आदेश जारी किया जाना है। व्याख्याता  (पंचायत /न.नि.) की जिला स्तरीय एकीकृत अंतिम वरिष्ठता सूचि 17 जुलाई 2019 तक इस कार्यालय को प्रेषित किया जाना था।

कल दिनांक 30.07.19 को लोक शिक्षण संचालनालय से जारी पत्र के मुताबिक बालोद ,बलौदा बाजार,गरियाबंद ,जांजगीर चांपा ,कोंडागॉव ,कोरिया ,रायगढ़ ,कबीरधाम ,महासमुंद ,सुकमा ,सरगुजा व बिलासपुर का व्याख्याता (पंचायत /न.नि.) का वरिष्ठता सूची लोक शिक्षण संचालनालय को प्राप्त हुआ है। शेष जिलों से अभी तक वरिष्ठता सूची प्रेषित नहीं किया गया है,जिससे व्याख्याता (पंचायत /न.नि.) का राज्य स्तर से संविलियन आदेश जारी नहीं किया जा सका है। 



अधिकांश जिलों से व्याख्याता (पंचायत /न.नि.) का वरिष्ठता सूची प्राप्त नहीं होने से लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा कहा गया है कि दिनांक 30.07.2019 को ही शेष जिलों से विशेष वाहक के हस्ते इस कार्यालय को हार्ड एवं सॉफ्ट कॉपी में वरिष्ठता सूची प्रेषित करना सुनिश्चित करें। 

लोक शिक्षण संचालनालय के इस पत्र के आधार पर कयास लगाया जा रहा है कि आगामी 4-5 दिनों के अंदर राज्य स्तर से व्याख्याता (पंचायत /न.नि.) का संविलियन आदेश जारी हो जाएगा।सहायक शिक्षक (पंचायत /न.नि.) ,शिक्षक पंचायत (पंचायत /न.नि.) का संविलियन आदेश लगभग सभी जिलों से पहले ही जारी किया जा चूका है। शिक्षक एलबी संवर्ग व्हाट्सएप ग्रुप 





Post a Comment

0 Comments