शिक्षक एलबी संवर्ग को पूर्व पद का एरियर्स ( समयमान वेतनमान /पुनरीक्षित वेतनमान ) भुगतान शीघ्र ही ........मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जारी किया निर्देश


रायगढ़ 19 जुलाई 19 । शिक्षक एलबी संवर्ग को उनके पूर्व पद ,शिक्षक पंचायत संवर्ग के सेवा अवधि का एरियर्स भुगतान शीघ्र होगा ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी को उक्त संबंध में पत्र जारी कर पात्रता अनुसार समयमान वेतनमान /पुनरीक्षित वेतनमान भुगतान करने हेतु निर्देशित किया है। 



मामला रायगढ़ जिले का है ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी ,जनपद पंचायत धरमजयगढ़ ,जिला रायगढ़ द्वारा आज  ही दिनांक 19.07.19 को शिक्षक एलबी संवर्ग को उनके पूर्व पद ,शिक्षक पंचायत संवर्ग के सेवा अवधि का समयमान वेतनमान /पुनरीक्षित वेतनमान संबंधी एरियर्स का भुगतान किये जाने हेतु विकास खंड शिक्षा अधिकारी धरमजयगढ़ को आदेशित किया है। 

मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि वर्तमान में शिक्षक एलबी संवर्ग जो पूर्व में शिक्षक पंचायत संवर्ग के पद पर कार्यरत थे ,उन्हें उनके पूर्व पद के समयमान वेतनमान /पुनरीक्षित वेतनमान की एरियर्स राशि का भुगतान किया जाना है। 

चूँकि शिक्षक पंचायत संवर्ग का वेतन देयक बिल विकास खंड शिक्षा अधिकारी  कार्यालय द्वारा तैयार किया जाता है तथा सेवा पुस्तिका का मूल प्रति भी विकास खंड शिक्षा अधिकारी के अधीन होता है। 

 मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा है कि आप अपने स्तर से विकास खंड शिक्षक अधिकारी धरमजयगढ़ एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी (शिक्षा ) होने के हैसियत से शिक्षक पंचायत संवर्ग को पात्रतानुसार   समयमान वेतनमान /पुनरीक्षित वेतनमान का निर्धारण करते हुए रिवाइज्ह एलपीसी संबंधित आहरण एवं संवितरण अधिकारी को प्रेषित करते हुए इस कार्यालय को अवगत कराना सुनिश्चित करें। 



उक्त आदेश से एक बार पुनः शिक्षक एलबी संवर्ग में समयमान वेतनमान /पुनरीक्षित वेतनमान की आस जगी है। अब देखने वाली बात यह होगी कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जारी पत्र के आधार पर कब तक शिक्षक एलबी संवर्ग को उनके पूर्व पद के सेवा अवधि का एरियर्स भुगतान हो पाता है। शिक्षक एलबी व्हाट्सएप ग्रुप 


Post a Comment

0 Comments