स्थानांतरण लिस्ट जारी करने वाले जिले के क्रम में बिलासपुर जिला भी शामिल हुआ ........कार्यालय कलेक्टर बिलासपुर द्वारा जारी किया गया स्थानांतरण लिस्ट


बिलासपुर 22.07.19 । राज्य शासन द्वारा जब से स्थानांतरण नीति 2019 के संबंध में आदेश जारी किया गया है तब से प्रदेश के विभिन्न जिलों से प्रभारी मंत्री के अनुमोदन के पश्चात स्थानांतरण सूची जारी किया जा रहा है। स्थानांतरण सूची जारी करने वाले जिले के क्रम में अब बिलासपुर जिला भी शामिल हो गया है। कार्यालय कलेक्टर बिलासपुर द्वारा जिले के अंदर स्थानांतरण का लिस्ट जारी किया गया है।



राज्य शासन द्वारा जारी निर्देश के अनुसार जिला स्तर पर स्थानांतरण के लिए दिनांक 28.06.19 से 22.07.19 तक का समय दिया गया है। जिला स्तर पर स्थानांतरण प्रभारी मंत्री के अनुमोदन के पश्चात ही प्रकाशित किये जाने का निर्देश दिया गया है उक्त आदेश का पालन करते हुए कार्यालय  कलेक्टर जिला बिलासपुर द्वारा जिला स्तर पर स्थानांतरण सूची प्रकाशित किया गया है।

राज्य स्तर पर स्थानांतरण के लिए राज्य स्तर पर दिनांक 15 जुलाई 19 से 14 अगस्त 19 तक का समय निर्धारित किया गया है। शिक्षक एलबी व्हाट्सएप ग्रुप 

कार्यालय कलेक्टर जिला बिलासपुर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि छत्तीसगढ़  शासन ,सामान्य प्रशासन विभाग ,मंत्रालय महानदी भवन,अटल नगर रायपुर के पत्र क्रमांक एफ 1-1 /2019 /एक /6 ,दिनांक 27 जून 2019 द्वारा जारी स्थानांतरण नीति 2019 के अनुपालन में जिले के माननीय प्रभारी मंत्री के अनुमोदन के उपरांत शिक्षा विभाग जिला बिलासपुर के अधीन तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को उल्लेखित स्थान पर अस्थायी रूप आगामी आदेश पर्यन्त पदस्थ किया जाता  है। यहाँ देखें स्थानांतरण सूची लिस्ट 

कार्यालय कलेक्टर जिला बिलासपुर द्वारा जारी आदेश के मुताबिक शिक्षा विभाग के कुल 258 लोगों का स्थानांतरण हुआ है ,जिसमे प्रधान पाठक ,शिक्षक  पंचायत संवर्ग ,शिक्षक एलबी संवर्ग ,भृत्य ,उच्च वर्ग शिक्षक शामिल है। 258 में से 27 लोगों का स्थानांतरण प्रशासनिक तथा बाकि 231 लोगों का स्थानानतरण स्वयं के व्यय पर हुआ है।



उक्त सूची में शामिल कर्मचारियों को तत्काल भारमुक्त करने का निर्देश दिया गया है। स्थानांतरित कर्मचारी यदि 30 जुलाई 2019 तक स्थानांतरित स्थान पर कार्यभार ग्रहण नहीं करते तो उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की बात कही गई है।   

Post a Comment

0 Comments