एकीकृत शाला अनुदान की राशि में से स्वच्छता एक्शन में व्यय 10 प्रतिशत राशि का उपयोग किस प्रकार किया गया .......राजीव गाँधी शिक्षा मिशन छत्तीसगढ़ को निर्धारित प्रपत्र में देनी होगी जानकारी ........ राज कार्यालय ने जारी किया निर्देश


रायपुर 11.07.19 राज्य परियोजना कार्यालय ,राजीव गाँधी शिक्षा मिशन छत्तीसगढ़ ,रायपुर द्वारा पत्र जारी कर कहा गया है कि प्रदेश के सभी शासकीय स्कूलों को सत्र 2018-19 में प्राप्त एकीकृत शाला अनुदान राशि में से 10 प्रतिशत राशि का उपयोग स्वच्छता एक्शन प्लान में किस प्रकार व किन-किन कार्यों में किया गया ? उसकी जानकारी निर्धारित प्रपत्र राज्य कार्यालय को प्रेषित करें। 



दरअसल शिक्षा सत्र 2018 -19 में राज्य परियोजना कार्यालय ,राजीव गाँधी शिक्षा मिशन छत्तीसगढ़ ,रायपुर द्वारा राज्य के सभी शासकीय स्कूलों को एकीकृत शाला अनुदान राशि जारी किया गया था । उक्त राशि में 10 प्रतिशत राशि का उपयोग स्वच्छता एक्शन में किया जाना था।

इस पत्र के कहा गया है कि समग्र शिक्षा की वार्षिक कार्ययोजना एवं सत्र 2018-19 में शाला अनुदान हेतु स्वीकृत राशि को राज्य के 27 जिले के समस्त शालाओं को शाला अनुदान राशि जारी की गई है। जिसमे से 10 प्रतिशत राशि का उपयोग स्वच्छता एक्शन प्लान में व्यय हेतु निर्देशित किया गया है।  

उक्त राशि के व्यय के संबंध में राजीव गाँधी शिक्षा मिशन छत्तीसगढ़ ,रायपुर द्वारा जिला मिशन समन्वयक ,राजीव गाँधी शिक्षा मिशन समस्त जिला छत्तीसगढ़ को दिनांक 08.07.19 को पत्र जारी कर कहा गया है  कि उक्त राशि में से 10 प्रतिशत राशि का उपयोग स्वच्छता एक्शन प्लान किस प्रकार और किन - किन कार्यों में उपयोग किया गया। ततसंबंध में जानकारी प्रेषित करना सुनिश्चित करें।



राज्य कार्यालय राजीव गाँधी शिक्षा मिशन द्वारा प्रत्येक जिले से 10 स्कूलों का स्वच्छता एक्शन प्लान में खर्च राशि की जानकारी प्रेषित कहा गया है ,जिसमे 2 प्राथमिक शाला (ग्रामीण -1 ,शहरी -1 ) ,3 माध्यमिक शाला  (ग्रामीण -2 ,शहरी -1 ) ,3 हाईस्कूल (ग्रामीण -2  ,शहरी -1 ) ,2 हायर सेकेंडरी (ग्रामीण -1 ,शहरी -1 ) शालाओं के व्यय  की जानकारी भेजा जाना है।

राज्य स्तरीय शिक्षक एलबी व्हाट्सएप ग्रुप










Post a Comment

0 Comments