रायपुर 06.07.19 । छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय ,महानदी भवन,अटल नगर रायपुर , द्वारा दिनांक 03.07.19 को शासन के समस्त विभाग अध्यक्ष,राजस्व मंडल बिलासपुर,समस्त विभागाध्यक्ष, समस्त समभागायुक्त को पत्र जारी कर कहा था कि प्रदेश सरकार द्वारा छठ पूजा और विश्व आदिवासी दिवस को सामान्य अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया गया है ।
इसी क्रम में छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय ,महानदी भवन,अटल नगर रायपुर , द्वारा दिनांक 06.07.19 दिन शुक्रवार को पुनः एक आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि राज्य शासन द्वारा हरेली और हरितालिका 'तीज' पर्व के लिए पहले से घोषित ऐच्छिक अवकाश को सामान्य अवकाश में बदलने का निर्णय लिया गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आदेश में कहा गया है कि क्रमांक एफ 1-7 /2009 /1 /5 1825 ;; राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में मनाये जाने वाले भक्तमाता कर्मा जयंती ,हरेली एवं हरितालिका "तीज " पर्व के लिए घोषित विशेष/ ऐच्छिक अवकाश को सामान्य अवकाश में परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया है।
शासन के निर्देशानुसार 1 अगस्त 2019 ,दिन गुरूवार को "हरेली " तथा 02 सितंबर 2019 , दिन सोमवार को " हरितालिका " "तीज " पर्व पर सामान्य अवकाश घोषित किया गया है।
इस प्रकार विश्व आदिवासी दिवस ,छठ पूजा ,हरेली और हरितालिका "तीज " पर्व का अवकाश सामान्य अवकाश की सूचि में शामिल हो जाएगा।
0 Comments