शिक्षक संवर्ग नगरीय निकाय का राज्य स्तरीय स्थानांतरण सूची जारी हुआ........पूरी सूची यहां देखें ,ग्रामीण इलाकों में कार्यरत शिक्षकों की धड़कनें तेज


रायपुर 21 अगस्त 19। स्थानांतरण निति 2019 के तहत शिक्षक नगरीय निकाय का राज्य स्तरीय स्थानांतरण सूची कल दिनांक 20.08.19 को नगरीय निकाय एवं विकास विभाग मंत्रालय ,महानदी भवन,अटल नगर ,रायपुर द्वारा जारी किया, जिससे ग्रामीण इलाकों में कार्यरत शिक्षक संवर्ग की धड़कने तेज हो गई है क्योंकि शिक्षक नगरीय निकाय का स्थानांतरण सूची जारी होने से ऐसा कायस लगाया जा रहा है कि ग्रामीण इलाकों में कार्यरत शिक्षिकों का भी राज्य स्तरीय स्थानांतरण सूची शीघ्र ही जारी हो सकता है।  



दरअसल राज्य स्तरीय स्थानांतरण हेतु दिनांक 15 जुलाई.19 से 14 अगस्त 19 का समय निर्धारित किया गया था ,परन्तु शासन स्तर से अंतिम तिथि में बदलाव करते हुए स्थानांतरण समय सीमा में वृद्धि कर दिया गया था ,जिसके तहत शिक्षक नगरीय निकाय का स्थानांतरण सूची जारी हुआ है। 

 पुरे प्रदेश में जिला स्तरीय स्थानांतरण सूची निर्धारित समय सीमा में प्रभारी मंत्री के अनुमोदन के पश्चात पहले ही प्रकाशित किया जा चुका है तथा स्थानांतरित कर्मचारी द्वारा नए पदस्थापना में कार्यभार ग्रहण भी कर लिया गया है, ऐसे में राज्य स्तरीय स्थानांतरण सूची जारी होने की बेसब्री से इंतजार सभी को था। शिक्षक न.नि. का स्थानांतरण सूची देखने हेतु यहां क्लिक  करें  



नगरीय निकाय एवं विकास विभाग मंत्रालय ,महानदी भवन,अटल नगर ,रायपुर द्वारा जारी स्थानांतरण सूची में कहा गया है कि सूची में दर्शाये गए व्याख्याता /शिक्षक /सहायक शिक्षक को प्रशासनिक दृष्टि से समान सामर्थ्य सेवा शर्तों एवं निबंधनों के अधीन अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त तक उनके नाम के सम्मुख अंकित स्थान पर पदस्थ करता है। 

Post a Comment

0 Comments