रायगढ़। शिक्षा सत्र 2019-20 को प्रारम्भ हुए लगभग तीन माह होने को है ,शालाओं में शिक्षण कार्य जोरो से चल रही है। सभी जिलों में बेहतर परिणाम हेतु जिला ,विकास खंड, संकुल तथा शाला स्तर पर कार्ययोजना बनाया गया है। कुछ जिलों में बोर्ड की कक्षाओं में बेहतर परिणाम हेतु पाक्षिक टेस्ट भी लिया जा रहा है।
ऐसे में तिमाही परीक्षा का समय नजदीक आ रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा 1ली से 12 वीं तक के कक्षाओं के लिए तिमाही परीक्षा हेतु तिथि निर्धारित कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ द्वारा तिमाही परीक्षा के लिए दिनांक 23.09.19 से 30.09.19 तक का समय निर्धारित किया है।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक कक्षा 3 री से 12 वीं तक का प्रश्न पत्र जिला स्तर पर तैयार किया जाएगा तथा विकास खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से शाला तक विषयवार 1-1 सेट प्रश्न पत्र ही दिया जाएगा। प्रश्न पत्रों की प्रति कराने की जिम्मेदारी शाला की होगी।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा स्पष्ट कर दिया गया है कि उत्तर पुस्तिका का क्रय जिला स्तर तथा विकास खंड स्तर पर नहीं किया जायेगा तथा इसके लिए कोई राशि नहीं जारी किया जायेगा। कक्षा 1 से 8 तक केबच्चों या पालकों से इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
कक्षा 1 व 2 का प्रश्न पत्र शाला स्तर ही तैयार किया जाना है। परीक्षा संबंधी आदेश में कहा गया है कि तिमाही परीक्षा के लिए समय -सारणी अलग से जारी किया जायेगा।
0 Comments