इंस्पायर अवार्ड का पंजीयन समय पर नहीं कराया ..........पांच विकास खण्ड शिक्षा अधिकारियों के वेतन रोकने का फरमान जारी हुआ


कोरबा 01.09.19 । आपने अभी तक कार्य में लापरवाही बरतने के कारण किसी कर्मचारी का वेतन रोके जाने का मामला सुना होगा। बहुत कम मामला ही ऐसा आता है ,जब अधिकारी का वेतन रोके जाने का आदेश जारी होता है, ऐसा ही एक मामला कोरबा जिला से आया है, जहाँ जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विकास खंड अधिकारीयों के वेतन रोकने का फरमान जारी हुआ है। 



दरअसल राज्य कार्यालय से प्रदेश के सभी पूर्व माध्यमिक ,हाईस्कूल और हायर सेकंडरी विद्यालयों में इंस्पायर अवार्ड के लिए पंजीयन कराये जाने का आदेश जारी हुआ था, जिसमे सभी स्कूलों को अनिवार्यतः पंजीयन कराना था ,पंजीयन का जिम्मेदारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी को दिया गया था ,परन्तु कोरबा जिले के पांचो विकास खंडों के विकास खंड शिक्षा अधिकारीयों के द्वारा समय पर इंस्पायर अवार्ड का पंजीयन नहीं कराया गया है। 

जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा द्वारा उक्त मामले को गंभीता से लेते हुए दिनांक 28.08.19 को समय पर इंस्पायर अवार्ड का पंजीयन नहीं कराने से पाँचों विकास खंड शिक्षा अधिकारियों का वेतन रोके जाने का आदेश जारी किया है। 



जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जिला कोषालय अधिकारी कोरबा ,उप कोषालय अधिकारी ,कटघोरा जिला कोरबा को पत्र जारी कर कहा है कि इनके द्वारा जब तक इंस्पायर अवार्ड का पंजीयन का कार्य पूर्ण नहीं  किया जाता तथा इस कार्यालय को पुनः पत्र प्रेषित नहीं किया जाता वेतन आहरण नहीं किया जावे। शिक्षक एलबी न्यूज़ ग्रुप

Post a Comment

0 Comments