बेमेतरा 16.सितंबर 19 । हाल ही में प्राथमिक शाला मोहरेंगा के शिक्षक आसुतोष पांडेय ,सहायक शिक्षक एलबी को अपने फेसबुक पर शासन के विरुद्ध अपमानजनक पोस्ट करने के कारण निलंबित किया गया है ,यह मामला अभी शांत ही नहीं हुआ है कि राजनैतिक तथा अन्य प्रकार से राजनेताओं के ऊपर टिप्पणी के कारण विकास खंड शिक्षा अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।
दोनों ही मामला बेमेतरा जिला का है दिनांक 13.09.19 को शिक्षक एलबी न्यूज़ द्वारा शिक्षक आसुतोष पांडेय ,सहायक शिक्षक एलबी के निलंबन का खबर प्रकाशित किया था ,ठीक उसी दिन ,दिनांक 13.09.19 को राजनैतिक तथा अन्य प्रकार से राजनेताओं के विरुद्ध टिप्पणी के कारण विकास खंड शिक्षा अधिकारी साजा ,जिला बेमेतरा को निलंबित कर दिया गया है।
कलेक्टर जिला बेमेतरा द्वारा जारी निलंबन आदेश में कहा गया है कि सुश्री नीलिमा गडकरी ,विकास खंड शिक्षा अधिकारी ,साजा ,जिला बेमेतरा द्वारा अपने फेसबुक सोशियल मीडिया अकाउंट से राजनैतिक तथा अन्य प्रकार से राजनेताओं के विरुद्ध विपरीत टीप की है।
विकास खंड शिक्षा अधिकारी का यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम (2 ) तथा उप नियम ( 1 ),(2),(3) के विपरीत है,इस लिए सुश्री नीलिमा गडकरी विकास खंड शिक्षा अधिकारी साजा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।
सुश्री नीलिमा गडकरी विकास खंड शिक्षा अधिकारी साजा ,जिला बेमेतरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर , निलंबन अवधि में विकास खंड शिक्षा अधिकारी का मुख्यालय कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा रखा गया है। शिक्षक एलबी व्हाट्सएप ग्रुप
0 Comments