ई-कोष, GPF एम्प्लाई लॉगिन के AG इंटेरफेस में ईमेल तथा मोबाइल नंबर अपडेट नहीं करने से GPF अभिदाताओं को GPF संबंधी जानकारी नहीं मिल पा रहा है ......संचालनालय ,कोष लेखा एवं पेंशन छत्तीसगढ़ ने मोबाइल नंबर तथा ईमेल अपडेट करने हेतु जारी किया स्मरण पत्र


रायपुर 17. सितंबर 19। छत्तीसगढ़ ई-कोष में अपडेशन का कार्य तेजी से चल रहा है DDO के माध्यम से कर्मचारी की पूरी जानकारी ई-कोष में अपडेट किया जा रहा है, यह अपडेशन कितना मह्त्वपूर्ण है इस बात का अंदाजा संचालनालय कोष लेखा एवं पेंशन से दिनांक 16.09.19 को जारी स्मरण पत्र से लगाया जा सकता है।



दरअसल संचालनालय कोष लेखा एवं पेंशन छत्तीसगढ़ द्वारा ई-कोष, AG इंटरफेस अंतर्गत GPF स्लिप प्राप्त करने की सुविधा प्रदान की गई है ,परन्तु कर्मचारी लॉगिन आईडी में ईमेल आईडी तथा मोबाइल नंबर अपडेट नहीं किया जा रहा है जिससे उक्त सुविधा का लाभ कर्मचारी को नहीं मिल पा रहा है।

ज्ञात हो कि संचालनालय कोष लेखा एवं पेंशन छत्तीसगढ़ द्वारा e-koshonline अपडेशन के लिए पांच सौ से कम संख्या वाले DDO  के लिए सितंबर 19 तथा पांच सौ से अधिक संख्या वाले DDO में अक्टूबर 19 तक का समय दिया गया है।



दिनांक 15 सितंबर 19 को संचालनालय कोष लेखा एवं पेंशन द्वारा समस्त कोषालय अधिकारी को जारी पत्र के  अनुसार सामान्य भविष्य निधि अभिदाताओं को उनके प्रारम्भिक शेष ,ब्याज ,आहरण अंतशेष एवं अंशदान इत्यादि की जानकारी उनके मोबाइल नंबर तथा ईमेल  उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है।  इसी परिप्रेक्ष्य में संदर्भित पत्रों  द्वारा आपके कोषालय के अंतर्गत सभी अभिदाताओं को DDO के माध्यम से सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ e-koshonline के AG इंटरफेस के अंतर्गत GPF स्लिप प्राप्त करने हेतु एम्प्लाई लॉगिन में अपने GPF अभिदाता का मोबाइल नंबर तथा ईमेल अपडेट करना सुनिश्चित करें।

संचालनालय कोष लेखा एवं पेंशन छत्तीसगढ़ ने कहा है ,यह अत्यंत खेदजनक है कि कुल 78026 में 17815 अभिदाताओं द्वारा एम्प्लाई लॉगिन में अपने GPF अभिदाता का मोबाईल नंबर तथा ईमेल अपडेट कर GPF संबंधी जानकारी प्राप्त किया जा रहा है।  


"text-align: justify;"> अतएव आपके कोषालय के अंतर्गत आने वाले अभिदाताओं को DDO के माध्यम से निर्देशित करें कि वे अपना मोबाईल नंबर तथा ईमेल,इ -कोष के AG इंटरफेस में अपडेट कराना अनिवार्यः सुनिश्चित करें।शिक्षक एलबी व्हाट्सएप ग्रुप 





  

Post a Comment

0 Comments