अब सभी शिक्षकों का वेतन बनेगा एक ही विभाग से, संचालनालय नगरीय प्रशासन विभाग ने जारी किया निर्देश ........देखिये पूरी खबर विस्तार से


रायपुर 20 सितंबर 19 ।  शासन के निर्देशानुसार अब सभी शिक्षकों का वेतन एक ही जगह से बनेगा ,इस संबंध में संचालनालय ,नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग छत्तीसगढ़ ,अटल नगर ,नवा रायपुर द्वारा आज शुक्रवार ,दिनांक 20.09.19 को आयुक्त नगर पालिका निगम तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद को पत्र जारी कर दिया गया है। 



संचालनालय ,नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग छत्तीसगढ़ ,अटल नगर ,नवा रायपुर द्वारा आयुक्त नगर पालिका निगम रायपुर /दुर्ग /राजनांदगॉव /धमतरी /जगदलपुर /बिलासपुर /रायगढ़ /अंबिकापुर तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद भाटापारा /मुंगेली /खरसिया / सारंगढ़ को पत्र जारी  कर कहा है कि नगरीय निकायों द्वारा संचालित शालाओं के शिक्षक संवर्ग के कर्मचारियों का वेतन एवं अन्य हितलाभ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदान किया जाएगा। 

संचालनालय ,नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश क्रमांक एफ 1-2 /2015/01/एक दिनांक 05.03.19 के अनुसार नगरीय निकायों द्वारा संचालित शालाओं के शिक्षक संवर्ग के कर्मचारियों के वेतन एवं अन्य हितलाभ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदान किया जाएगा। 



आदेश में यह भी कहा गया है कि इसलिए वर्तमान में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के बजट से नगरीय निकाय द्वारा संचालित शालाओं के कर्मचारियों के वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है। 

लोक शिक्षा विभाग नगरीय निकाय के अंतर्गत संचालित शालाओं के संख्या एवं नाम ,कर्मचारियों की संख्या तथा प्रति माह वेतन भुगतान हेतु वर्गवार कर्मचारियों की जानकारी चाही गई है। जिससे की बजट के लिए मांग एवं वर्तमान में वेतन भुगतान हेतु उनके द्वारा आवश्यक कार्यवाही किया जा सके। 



उक्त जानकारी लोक शिक्षा विभाग तथा संचालनालय को प्रेषित करने को कहा गया है। शिक्षक एलबी न्यूज़ व्हाट्सएप ग्रुप

  

Post a Comment

0 Comments