रायपुर 10.09.19 । राज्य परियोजना कार्यालय ,राजीव गाँधी शिक्षा मिशन छत्तीसगढ़ ,रायपुर द्वारा प्रदेश के शासकीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षक पंचायत तथा सहायक शिक्षक पंचायत के वेतन हेतु आबंटन जारी किया है। राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा माह अगस्त हेतु आबंटन जारी किया गया है ,जिससे अब सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत आने वाले शिक्षकों का वेतन भुगतान शीघ्र ही हो पायेगा।
राज्य परियोजना कार्यालय ,राजीव गाँधी शिक्षा मिशन छत्तीसगढ़ ,रायपुर द्वारा दिनांक 09.09.19 को शाखा प्रबंधक ,बैंक ऑफ़ बड़ौदा ,विवेकानंद नगर ब्रांच रायपुर ( छत्तीसगढ़ ) को जारी पत्र के अनुसार सहायक शिक्षक पंचायत तथा शिक्षक पंचायत के माह अगस्त के वेतन हेतु राशि सूची में संलग्न मुख्य कार्यपालन अधिकारी , जनपद पंचायत के खाते में तत्काल राशि अंतरण करने को कहा गया है।
राज्य परियोजना कार्यालय ,राजीव गाँधी शिक्षा मिशन छत्तीसगढ़ ,रायपुर द्वारा स्पष्ट कहा गया है कि तत्काल राशि अंतरण कर पालन प्रतिवेदन दिनांक 11.09.19 तक राज्य परियोजना कार्यालय में प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित करें।
कहाँ कितनी राशि जारी हुआ है जानने के लिए pdf फ़ाइल उपलब्ध कराया जा रहा है। आप अवलोकन कर सकते हैं। ssa आबंटन सूची
0 Comments