कलेक्टर ने व्याख्याता एलबी को बनाया सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी........देखिये क्या है पूरा मामला.......


कोंडागॉव 18 सितंबर 19 । राज्य शासन द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारीयों का प्रशासनिक फेरबदल कुछ समय तक चर्चा का विषय बना रहा ,चर्चा इस बात को लेकर कि शासन द्वारा कई प्रभारी विकास खंड शिक्षा अधिकरी को प्राचार्य बना दिया गया ,यह फेरबदल शासन द्वारा पूर्व में किये गए प्रशासनिक फेरबदल से भिन्न था।



भिन्न इस लिए क्योंकि शासन द्वारा कई प्रभारी विकास खंड शिक्षा अधिकारीयों को वापस प्राचार्य तो बनाया ही गया , साथ ही साथ व्याख्याता एलबी को प्रभारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी बना दिया गया ,जिस पर नियमित शिक्षक संघ द्वारा आपत्ति भी दर्ज कराया गया था । 

प्रशासनिक फेरबदल से पहले जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर द्वारा व्याख्याता एलबी को द्वितीय श्रेणी का राजपत्रित अधिकारी मानते हुए DDO का प्रभार भी दिया गया है। 

उक्त बातों का जिक्र इस लिए करना पड़  रहा है क्योंकि कलेक्टर द्वारा व्याख्याता एलबी को सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी बनाया गया है ,इससे अब  स्पष्ट हो गया है कि शिक्षक पंचायत संवर्ग स्कूल शिक्षा विभाग में  संविलियन के पश्चात नियमित शिक्षक के श्रेणी में आते हैं, तथा व्याख्याता एलबी शासन के नियमानुसार द्वितीय श्रेणी के अधिकारी है। 



कलेक्टर कोंडागॉव द्वारा दिनांक 13.09.19 को जारी पत्र में कहा गया है कि श्री इरशाद हुसैन अंसारी ,व्याख्याता एलबी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शामपुर ,जिला माकड़ी को प्रभारी सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी कोंडागॉव के पद पर आगामी आदेश पर्यन्त अस्थायी से कार्य सम्पादन हेतु आदेशित किया जाता है। वेतन एवं व्यवस्था यथावत रहेगा। lb संवर्ग न्यूज़ ग्रुप 

  

Post a Comment

1 Comments

  1. Lb sanverg ab gov.employe hai education department ke sabhi post ke hakdar hai. Kuch log abhi bhi sock me hai . Galatfahmi me ji rahe hai .

    ReplyDelete