बिलासपुर 01 अक्टूबर 19। शासन के शिक्षाकर्मी पदोन्नति /क्रमोन्नति नियम के आधार पर क्रमोन्नति /पदोन्नति का आस लिए शिक्षाकर्मी से स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन के पश्चात शिक्षक एलबी संवर्ग बन चुके शिक्षकों में संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग के पत्र से एक बार पुनः उम्मीद का किरण जगते नजर आ रहा है क्योंकि शिक्षक संवर्ग की वरिष्ठता सूची उपलब्ध कराने हेतु एक बार पुनः पत्र जारी किया है।
शिक्षकों के लिए दुःख का विषय यह है कि उच्च कार्यालय के निर्देश के बाद भी अभी तक संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग को वरिष्ठता सूची उपलब्ध नहीं कराया गया है ,इस कारण से संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग द्वारा पुनः स्मरण पत्र जारी किया गया है।
संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर द्वारा दिनांक 27.09.19 को जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर /मुंगेली /कोरबा /जांजगीर -चाम्पा /सक्ति /रायगढ़ को पत्र जारी कर छत्तीसगढ़ शासन ,स्कूल शिक्षा विभाग की अधिसूचना दिनांक 5 मार्च 19 अनुसार प्रधान पाठक ( पूर्व माध्य शाला ) ,छात्रावास अधीक्षक ( क्रीड़ा परिसर ) ,पी.टी.आई. ,शिक्षक /सहायक कोच ,
सहायक ग्रंथपाल ( जिला ग्रंथालय ) ,ग्रंथपाल उच्च वेतनमान ( उच्चतर माध्यमिक शाला ) ,ग्रंथपाल निम्न वेतनमान ,कृषि शिक्षक ,तबला शिक्षक ,संगीत शिक्षक ,शिक्षक एवं नियमित सहायक शिक्षक ई/टी तथा सहायक शिक्षक एलबी ई/टी ,एवं पी.टी.आई ई/टी के पदों पर पदोन्नति संभाग स्तर से वरिष्ठता सूची का निर्धारण कर जारी किया जाना है, इस हेतु फीडर पद की 01.04.19 की स्थिति में जानकारी आपसे आज पर्यन्त तक इस कार्यालय को अप्राप्त है।
संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर /मुंगेली /कोरबा /जांजगीर -चाम्पा /सक्ति /रायगढ़ को निर्धारित प्रपत्र में जानकारी हार्डकापी एवं सॉफ्टकॉपी में तैयार कर सहायक संचालक एवं खंड लिपिक के साथ दिनांक 01.10.19 को उपस्थित होने को कहा गया है। शिक्षक एलबी न्यूज़ व्हाट्सएप ग्रुप
0 Comments