विभागीय मंत्री लेंगे शिक्षा विभाग का समीक्षा बैठक........अनुकम्पा नियुक्ति ,पेंशन तथा पदोन्नति संबंधी समस्या के बारे में ठोस निर्णय होने के आसार

रायपुर 18 नवंबर 2019 । शिक्षामंत्री लेंगे शिक्षा विभाग का समीक्षा बैठक उपस्थित होंगे शिक्षा विभाग के आला अधिकारी ,समीक्षा बैठक से शिक्षकों में खासकर एलबी संवर्ग में अनुकम्पा नियुक्ति ,पेंशन तथा पदोन्नति संबंधी समस्या का समाधान होने का एक बार फिर से उम्मीद जगा है।

दरअसल विभागीय मंत्री जी द्वारा दिनांक 20.11.2019 को समस्त संयुक्त संचालक संभागीय शिक्षा कार्यालय छत्तीसगढ़ ,समस्त जिला शिक्षा अधिकारी ,समस्त जिला कार्यक्रम समन्वयक ,राजीव गाँधी शिक्षा मिशन छत्तीसगढ़ ,समस्त सहायक संचालक जिला शिक्षा अधिकारी छत्तीसगढ़ से विभिन्न मुद्दों पर विभागीय गतिविधियों /योजनाओं के संबंध में विस्तृत समीक्षा बैठक करेंगे।

यह बैठक न्यू सर्किट हॉउस का कन्वेशन हाल में होगा ,जिसमें समय 10.00 से 11.00 बजे तक स्थापना संबंधी समीक्षा बैठक लेंगे ,इसके अंतर्गत नवीन भर्ती ,पदोन्नति हेतु वरिष्ठता सूची। समय 11.00 से 11.15 बजे तक शिक्षक संवर्ग की नई भर्ती के संबंध में समीक्षा बैठक करेंगे।

इसी प्रकार 11.15 से 11.30 बजे तक मध्यान्ह भोजन ,11.30 से 12.00 तक विधि ,उसके बाद विद्या एवं आर टी आई ,सतर्कता ,भवन ,छात्रवृत्ति ,teams ,विधान सभा ,वित्त ,एस सी आर टी के बिंदु ,समग्र शिक्षा ,साक्षरता आदि विषय पर बारी-बारी से समीक्षा बैठक करेंगे।

लम्बे समय से अनुकम्पा नियुक्ति ,पदोन्नति ,वेतन विसंगति का मार झेल रहे एलबी संवर्ग में उक्त समीक्षा बैठक से अनुकम्पा नियुक्ति ,पेंशन ,वेतन विसंगति तथा पदोन्नति जैसे समस्या के समाधान होने का पूर्ण उम्मीद है। इस आदेश में दिनांक 01.01.2020 से 31.12.2020 तक सेवानिवृत्त होने वाले अधिकरियों /कर्मचारियों के संबंध में संख्यात्मक जानकारी चाहा गया है ,जिसके आधार पर कयास लगाया जा रहा है कि पदोन्नति की प्रक्रिया शीघ्र ही प्रारम्भ हो सकता है। शिक्षक एलबी न्यूज़ व्हाट्सएप ग्रुप

अब देखने वाली बात यह होगी कि आने वाली 20 नवंबर 2019 के समीक्षा बैठक में वर्षों से चली आ रही इस समस्या के संबंध में कोई ठोस निर्णय हो पता है या नहीं। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें           

Post a Comment

0 Comments